छतरपुर। नवरात्र में शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शहर का मरई माता मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है, जिससे इसकी प्रसिद्धि दूर- दूर तक फैली हुई है. मरई माता का यह मंदिर श्मशान और कब्रिस्तान के बीचो- बीच मौजूद है. भक्तों का की मान्यता है कि यहां आने वाले हर भक्त की मुराद पूरी हो जाती है.
इस मंदिर में स्थानीय लोगों के अलावा अन्य शहरों से भी लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. यहां आने वाले भक्तों का कहना है, कि इस मंदिर में कई चमत्कार हो चुके हैं, यहां तक कि माता के चमत्कार से सत्तर साल की महिला को भी संतान सुख की प्राप्ति हो चुकी है.
वैसे तो इस मंदिर में भक्त आते ही रहते हैं, लेकिन नवदुर्गा के समय इस मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोगों की मान्यता है कि माता अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं.