छतरपुर। एक त्यागी साधु चंबल धाम धौलपुर राजस्थान से चलकर चित्रकूट के लिए निकले हैं, त्यागी अपने जत्थे के साथ छतरपुर के गढ़ीमलहरा के पास से गुजरे. धौलपुर के त्यागी महाराज विश्व मंगल की कामना को लेकर दंडवत यात्रा करते हुए चित्रकूट जा रहे हैं. ये साधु शरीर पर जूट के कपड़े पहने हुए हैं और जूट के ही एक फट्टे पर दंडवत यात्रा करते हुए चित्रकूट जा रहे हैं.
त्यागी जी महाराज के साथ मौजूद एक भक्त ने बताया कि यह यात्रा पिछले 4 महीने से चल रही है और आगामी 2 महीने तक ये यात्रा चलेगी. त्यागी जी रोजना 3 किलोमीटर दंड भरते हुए चलते हैं. त्यागी महाराज अखंड राम धुन के साथ ये यात्रा चित्रकूट धाम तक कर रहे हैं. उनके भक्त हाथ ठेले पर रोजमर्रा की जरूरतों का सामान रखकर चल रहे हैं.