छतरपुर। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का तो पहले से ही बुरा हाल है, लेकिन अब छात्र- छात्राओं के स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो सरकार के दावों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. अब बच्चों से खुलेआम स्कूल प्रांगण में झाड़ू लगवाने का काम भी शिक्षक करवाने लगे है. छतरपुर जिले के नौगांव जनपद के संकुल केन्द्र हरपालपुर के प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं का झाड़ू लगाते लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के संबंध में जब स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि छात्राएं स्कूल के अंदर झाड़ू लगा कर बैठती हैं. उनका कहना है कि स्थानीय निकाय ने झाड़ू लगवाने की कोई व्यवस्था नहीं की है.
वहीं जब शिक्षा विभाग के विकासखंड समन्वयक विनोद गुप्ता से बात की गई, तब उन्होंने स्कूली छात्राओं से मिड-डे मील की थाली तक धुलवाने की बात कबूल की है. जिसके बाद एक बार फिर शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है.