छतरपुर। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार राशन वितरण को लेकर कई गंभीर शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी राशन वितरण एवं उनके परिवहन को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. राशन घोटाले में नागरिक आपूर्ति निगम के अफसर भी जांच के घेरे में हैं.
चंदला विधानसभा क्षेत्र से हुई थी शिकायत
छतरपुर जिले में पिछले कई दिनों से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से राशन वितरण को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं. चंदला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा था. इन तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने प्रदेश के नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी से बातचीत की और उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए.
आपूर्ति निगम के अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी दी कि छतरपुर जिले के अलावा पूरे देश में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं पर भी अनाज की आवागमन एवं उसके परिवहन को लेकर कोई समस्या ना आए. उन्होंने कहा कि उनकी पहली जिम्मेदारी इस बात की है कि किसी भी जिले में सरकारी राशन को लेकर जो जरूरतें हैं, उन्हें पूरा कर सकें. बावजूद इसके अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी इस तरह के किसी भी मामले में कोई लापरवाही करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि उनकी ये जिम्मेदारी है कि जिले में खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण एवं परिवहन को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और वो इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और इन तमाम चीजों को लेकर सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क में हैं. प्रद्युम्न सिंह लोधी का कहना है कि वो मध्यप्रदेश में कहीं पर भी राशन वितरण में हो रही गड़बड़ियों एवं लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
एमपी में राशन घोटाले पर एक नजर
- 50 करोड़ रुपये के राशन घोटाला का मामला सुर्खियों में
- इंदौर जिले में पीडीएस के खाद्यान्न और मिट्टी के तेल के 50 करोड़ रुपये की अनियमितता
- राशन घोटाले में नागरिक आपूर्ति निगम के अफसर भी जांच के घेरे में
- भ्रष्ट व्यवस्था ने नहीं चलने दी जीपीएस की निगरानी
- मुख्य आरोपी मोहनलाल अग्रवाल पर लगा एनएसए
- झाबुआ और महू में हुआ है बड़ा राशन घोटाला
- राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत 181 पर होगी
- राशन घोटाले पर बोले सीएम
- गड़बड़ी करने वालों को जेल में डाला जाएगा
- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने घोटाले में शामिल अधिकारियों को चेतावनी जारी की
कैसे होती है राशन सप्लाई की निगरानी
- खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग में पीडीएस का राशन भेजा जाता है
- सरकारी गोदाम, गांव और शहर में उचित मूल्य की दुकानों तक भेजा जाता है राशन
- निगरानी के लिए जीपीएस तंत्र विकसित किया गया
- गाड़ियों पर जीपीएस चिप्स लगाए गए थे
- 5 साल पहले से जीपीएस की खराबियों के मामले सामने आने लगे
- जीपीएस रखरखाव और नियंत्रण के लिए स्टाफ नहीं मिलने से व्यवस्था लचर रही