छतरपुर। प्रदेश के इकलौते बिजावर से समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने लॉकडाउन के 31वें दिन कोरोना संकट काल में ईटीवी भारत से बात करते हुए जनता से शासन के नियमों का पालन करने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जैसी आपदा अपनी जिंदगी में मैंने नहीं देखी. इस महामारी में कई समाजसेवी और व्यापारी गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बुंदेखण्ड क्षेत्र का ये जिला काफी पिछड़ा है. ये कृषि और वन पर आधारित क्षेत्र है. ये समय किसानों की फसल कटाई का है. इस समय देश और दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. देश बहुत बड़ा है. हर समस्या का समाधान न तो जनप्रतिनिधि कर सकते हैं और न ही अधिकारी कर सकते हैं. इस आपदा के समय जनता को सहयोग की जरूरत है. लॉकडाउन के दौरान 80 प्रतिशत जनता भी सहयोग कर रही है. जनता से अपील है कि वे घर पर रहे और सुरक्षित रहे. कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा.