छतरपुर। लवकुश नगर जनपद पंचायत की पटना ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव और सरपंच द्वारा पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों में लाखों रुपये की गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. पटना में पंच परमेश्वर और मनरेगा योजना के तहत सीसी रोड और नाली का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था, जिसके लिए 3 लाख 20 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन इसमें भी पैसों को लेकर घोटाला किया गया.
नहीं बनी सड़क, खा लिए पैसे
जिस राशि को सीसी सड़क और नाली निर्माण के लिए उपयोग करना था, उसे पंचायत सचिव और और सरपंच द्वारा ठिकाने लगा दिया गया. सीसी सड़क निर्माण के बिना ही राशि निकाल ली गई. इस राशि का पेमेंट ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से 40 हजार रुपये का किया गया और पंच परमेश्वर योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये का पेमेंट किया गया है, जिसका कुल पेमेंट 2 लाख 20 हजार रुपये का किया जा चुका है, लेकिन दोनों बगैर सीसी रोड निर्माण किए लाखों रुपये का चुना लगाकर डकार गए.
इस मामले पर जनपद पंचायत के उपयंत्री विचित्र गुप्ता का कहना है कि पटना पंचायत में ऐसे किसी सीसी निर्माण कार्य का मेरे द्वारा मूल्यांकन नहीं किया गया है. इस पर जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.