छतरपुर। एमपी में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी दलों के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इस दौरान एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं. इस क्रम में सिंधिया ने कमलनाथ को परदेसी बाबू बताया और कहा कि 3 नवंबर को इन गद्दारों का बोरिया-बिस्तर बांधेगी जनता.
ये भी पढ़ें: अब तो मुख्यमंत्री शिवराज के झूठ पर झूठ को भी शर्म आने लगी है: कमलनाथ
मंगलवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा पहुंचे थे. यहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी के समर्थन में सभा के दौरान सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ परदेसी बाबू हैं, वो मध्य प्रदेश केवल मुख्यमंत्री बनने हैं. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को गद्दार बताया और कहा कि 3 तारीख को बड़ा मलहरा विधानसभा की जनता बीजेपी के पक्ष में वोट करते हुए इन्हें प्रदेश से बाहर निकाल देगी.
सिंधिया ने कहा कि कहा कि कांग्रेस की कथनी एवं करनी में अंतर है. कांग्रेस सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, हकीकत में कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है. सिंधिया ने कहा कि यहां जितने भी लोग बैठे हैं, वो सभी कहीं ना कहीं इस धरती इस माटी में जन्मे हैं, लेकिन कमलनाथ कहां जन्मे हैं, यह बात तो सिर्फ कमलनाथ ही बता सकते हैं. कमलनाथ परदेसी बाबू हैं और मध्य प्रदेश में सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए आए हुए थे और एक बार फिर मुख्यमंत्री का सपना देख रहे हैं.
राहुल गांधी का बनाया मजाक
चुनावी भाषण के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह एवं राहुल गांधी पर भी कई बार जुबानी हमला किया. बीच-बीच में राहुल गांधी का मजाक भी बनाते रहे. उन्होंने अंत में कहा कि जनता 3 नवंबर को इन दोनों गद्दारों कमलनाथ एवं दिग्विजय को प्रदेश से बाहर भगा देगी.