छतरपुर। जिले के नौगांव क्षेत्र में सुबह अचानक 300km की रफ्तार से हवा के साथ तेज बारिश होने लगी, वहीं ओलावृष्टि के कारण नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी भारी नुकसान हुआ है.
वहीं इस आपदा में एक कच्चा मकान गिरने से एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई, साथ ही कई जगह पर पेड़ और खंभे भी गिर पड़े. सड़कों पर बिजली के तार फैल गए जिससे शहर में बिजली पूरी तरह बंद कर दी गई. जहां एक ओर लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक आपदा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
तहसीलदार बीपी सिंह और पटवारी हरिनारायण शर्मा ने शहर का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.