छतरपुर। जिले भर से लगातार बीज भंडार दुकानों पर एक्सपायरी दवाईयां बेचे जाने की शिकायतें आने के बाद अब प्रशासन ने कार्रवाई की है. लगातार आ रहीं शिकायतों को लेकर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के निर्देशन पर नौगांव में एसडीएम विनय द्विवेदी ने किसानों की उपयोग में आने वाली दवाईओं और बीज भंडार की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है.
18 पेटी सील
नौगांव में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी और कृषि विभाग एसडीओ बीपी सूत्रकर सहित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसके मिश्रा ने खाद्य बीज और कीटनाशक की दुकानों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में 18 पेटी कीटनाशक, बीज और दवाओं के स्टॉक सहित दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया.
दुकानदारों में मचा हड़कंप
प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भट्ट कृषि बीज भंडार में एक्सपायरी दवाओं का स्टॉक मिलने पर दुकान संचालक को फटकार लगाई गई. वहीं कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए. दूसरी ओर एसडीएम की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दुकानदार अपनी दुकाने बंद करके भाग गए. इस पूरी कार्रवाई में तहसीलदार व्हीपी सिंह, नायब तहसीलदार शैवाल सिंह, थाना प्रभारी केके खनेजा, नगर-पालिका उपयंत्री पुनीत त्रिपाठी सहित सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा मौजूद रहे.