ETV Bharat / state

छतरपुर: नेशनल हाइवे निर्माण में हो रही विसंगतियों को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन - Jhansi-Khajuraho National Highway 75

छतरपुर जिले में झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे 75 के निर्माण के चलते ग्रामीणों को उचित मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बीजेपी नेता अरुण उपाध्याय के नेतृत्व में घूरा गांव में धरना प्रदर्शन किया.

chhatarpur
chhatarpur
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:48 PM IST

छतरपुर। झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे 75 के निर्माण में हो रही विसंगतियों को लेकर बीजेपी के अरुण उपाध्याय ने रविवार को ग्राम घूरा के पास ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम पीयूष भट्ट और एसडीओपी मनमोहन बघेल, दिलीप पांडे टीआई बमीठा, नायब तहसीलदार बंदोपाध्याय और झाम सिंह सहित पुलिस बल और पटवारी गण मौके पर पहुंचे.

वहीं बीजेपी नेता अरुण उपाध्याय ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से नेशनल हाइवे का निर्माण हो रहा है और इस निर्माण में आने वाली जमीन और मकानों को मुयावजा दिया जा रहा है उनमें विसंगतियां हैं, मुआवजा वितरण में लोगों को उचित मुआवजा राशि नहीं दी जा रही है. साथ ही घूरा के स्कूल को नष्ट किया जा रहा है. जबकि प्राथमिक स्कूल का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है.

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा गरीबों का मुद्दा भी उठाया गया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान तोड़ दिए गए हैं और उनको पंचायत भवन में रखा गया है उनको खाद्यान्न नहीं उपलब्ध हो रहा है इसलिए उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि उन सभी को तत्काल खाद्यान्न दिलवाया जाए. साथ ही कई लोगों के मकान गिराए जा रहे हैं. लेकिन उनका मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ.

इस पर राजनगर एसडीएम पीयूष भट्ट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सभी उचित मांगों को सात दिनों के अंदर पूरा कर दिया जाएगा. एसडीएम और एसडीओपी की समझाइश के बाद लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

छतरपुर। झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे 75 के निर्माण में हो रही विसंगतियों को लेकर बीजेपी के अरुण उपाध्याय ने रविवार को ग्राम घूरा के पास ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम पीयूष भट्ट और एसडीओपी मनमोहन बघेल, दिलीप पांडे टीआई बमीठा, नायब तहसीलदार बंदोपाध्याय और झाम सिंह सहित पुलिस बल और पटवारी गण मौके पर पहुंचे.

वहीं बीजेपी नेता अरुण उपाध्याय ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से नेशनल हाइवे का निर्माण हो रहा है और इस निर्माण में आने वाली जमीन और मकानों को मुयावजा दिया जा रहा है उनमें विसंगतियां हैं, मुआवजा वितरण में लोगों को उचित मुआवजा राशि नहीं दी जा रही है. साथ ही घूरा के स्कूल को नष्ट किया जा रहा है. जबकि प्राथमिक स्कूल का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है.

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा गरीबों का मुद्दा भी उठाया गया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान तोड़ दिए गए हैं और उनको पंचायत भवन में रखा गया है उनको खाद्यान्न नहीं उपलब्ध हो रहा है इसलिए उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि उन सभी को तत्काल खाद्यान्न दिलवाया जाए. साथ ही कई लोगों के मकान गिराए जा रहे हैं. लेकिन उनका मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ.

इस पर राजनगर एसडीएम पीयूष भट्ट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सभी उचित मांगों को सात दिनों के अंदर पूरा कर दिया जाएगा. एसडीएम और एसडीओपी की समझाइश के बाद लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.