ETV Bharat / state

छतरपुर में सड़क पर उतरीं गर्भवती महिलाएं, जिला अस्पताल पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 12:28 PM IST

छतरपुर के जिला शासकीय अस्पताल में सुविधाओं को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. अब जिला अस्पताल में महिला की लापरवाही से नाराज गर्भवती महिलाओं ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया.

छतरपुर में सड़क पर उतरीं गर्भवती महिलायें, जिला अस्पताल पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

छतरपुर। जिला अस्पताल के लापरवाह रवैये पर गर्भवती महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को जिला अस्पताल के सामने गर्भवती महिलाओं ने सड़क जाम करते हुए हंगामा कर दिया. महिलाओं ने अस्पताल के स्टाफ और महिला डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है.

छतरपुर में सड़क पर उतरीं गर्भवती महिलायें

गर्भवती महिलाओं ने महिला डॉक्टरों पर समय पर अस्पताल में नहीं पहुंचने का भी आरोप लगया है. महिलाओं का कहना है कि सही समय पर न आने औऱ इलाज में लापरवाही बरतने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और किसी भी समय अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है. हालांकि एक घंटे चले हंगामे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन और जिला अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा महिलाओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाकर जाम खुलवाया. अपनी बहू को लेकर अस्पताल पहुंची लक्ष्मी रैकवार ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल में एक्स-रे सुविधा होने के बावजूद बाहर जाकर एक्स-रे करवाना पड़ा. गर्भवती महिलाएं लगातार जिला अस्पताल में महिला डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार होती रही हैं.


वहीं मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी ने आगे से इस बात को ध्यान में रखते हुए महिला डॉक्टरों को सख्त आदेश देने की बात की है. गर्भवती महिलाओं के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी ने गर्भवती महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम तो खुलवा दिया लेकिन अब देखना ये होगा इतने हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन गर्भवती महिलाओं के लिए क्या व्यवस्था करता है.

छतरपुर। जिला अस्पताल के लापरवाह रवैये पर गर्भवती महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को जिला अस्पताल के सामने गर्भवती महिलाओं ने सड़क जाम करते हुए हंगामा कर दिया. महिलाओं ने अस्पताल के स्टाफ और महिला डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है.

छतरपुर में सड़क पर उतरीं गर्भवती महिलायें

गर्भवती महिलाओं ने महिला डॉक्टरों पर समय पर अस्पताल में नहीं पहुंचने का भी आरोप लगया है. महिलाओं का कहना है कि सही समय पर न आने औऱ इलाज में लापरवाही बरतने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और किसी भी समय अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है. हालांकि एक घंटे चले हंगामे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन और जिला अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा महिलाओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाकर जाम खुलवाया. अपनी बहू को लेकर अस्पताल पहुंची लक्ष्मी रैकवार ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल में एक्स-रे सुविधा होने के बावजूद बाहर जाकर एक्स-रे करवाना पड़ा. गर्भवती महिलाएं लगातार जिला अस्पताल में महिला डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार होती रही हैं.


वहीं मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी ने आगे से इस बात को ध्यान में रखते हुए महिला डॉक्टरों को सख्त आदेश देने की बात की है. गर्भवती महिलाओं के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी ने गर्भवती महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम तो खुलवा दिया लेकिन अब देखना ये होगा इतने हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन गर्भवती महिलाओं के लिए क्या व्यवस्था करता है.

Intro:जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल के सामने गर्भवती महिलाओं ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया महिलाओं का आरोप है कि जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर ना तो गर्भवती महिलाओं को ठीक से देखती है और ना ही समय पर अस्पताल में पहुंचती है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!Body:जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब गर्भवती महिलाओं ने सड़क जाम कर दी लगभग 1 घंटे चले इस हंगामे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन एवं जिला अस्पताल प्रबंधन पहुंच गया महिलाओं का आरोप है कि गर्भवती होने के बावजूद भी उन्हें जिला अस्पताल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है महिला डॉक्टर ज्यादातर अस्पताल में मौजूद नहीं होती है और अगर होती भी है तो उन्हें लगातार परेशान किया जाता है कई बार ऐसा हुआ है कि महिलाओं को परेशानी के चलते जिला अस्पताल में इलाज करा कर अपने घर पर ही बुला लिया जाता है इसी से परेशान होकर गर्भवती महिलाओं ने सामूहिक रूप से जिला अस्पताल के सामने का सड़क जाम कर दिया काफी देर की मशक्कत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने यह जाम खुलवाने में कामयाबी हासिल की इलाज कराने आई गर्भवती महिला लक्ष्मी रैकवार का कहना है कि उसे एक्सरे के लिए लगातार परेशान होना पड़ा लिखा जिला अस्पताल के लिए गया था लेकिन आप बाहर करवाया गया!

बाइट_लक्ष्मी रैकवार
एक और गांव से आई महिला नदिया का कहना है कि वह अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल में आई थी लेकिन जिला अस्पताल में कोई भी महिला डॉक्टर मौजूद नहीं है जिसके वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ा!

बाइट_नंदिया

इलाज के लिए आई रजिया बानो का कहना है कि वह गर्भवती है और लगातार जिला अस्पताल में महिला डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार होती रही है उसे यहां से वहां भगा दिया जाता था लेकिन सही समय पर उसे देखा नहीं गया!

बाइट_रजिया बनो

वहीं मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी आगे से इस बात का ध्यान देते हुए महिला डॉक्टरों को सख्त आदेश देने की बात कह रहे हैं!
बाइट_एच एस त्रिपाठीConclusion:गर्भवती महिलाओं के मोहल्ले के बाद मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी ने गर्भवती महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम तो खुलवा दिया लेकिन महिलाओं ने जिला अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं!
Last Updated : Aug 8, 2019, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.