छतरपुर। चौराई में पुलिसकर्मियों ने श्रंखला बनाकर लोगों को घर में रहने का संदेश दिया और जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी घरों में रहे, जिससे कोरोना वायरस से जल्द से जल्द निपटा जा सके. इसके लिए प्रशासन ने बस स्टैंड श्रंखला बनाई और लोगों से कहा की हम बाहर हैं आपके लिए, आप घर पर रहे, देश के लिए.
श्रंखला का निर्माण चौरई थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया. श्रंखला के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंस का भी संदेश दिया. इस दौरान मुकेश द्विवेदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में आवाम से सहयोग की अपील की.