छतरपुर। लवकुशनगर तहसील के हिनौता थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 30 हजार के इनामी डकैत राम अवतार केवट के साथी मनोज केवट को एक बंदूक व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
कुख्यात बदमाश राम अवतार केवट निवासी केवटरा पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ जैसे एक दर्जन अपराध छतरपुर, पन्ना और बांदा जिले के थानों में दर्ज है, बदमाश को उप निरीक्षक जसवंत राजपूत और उनकी टीम ने एक साल पहले गिरफ्तार किया था. हिनौता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामावतार केवट का साथी मनोज केवट उर्फ मन्ना उम्र 35 वर्ष निवासी बंजारी केवटरा कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर रविवार को सुबह 6 बजे केन नदी पुल के पास से आरोपी को धर दबोचा, उसके पास से एक नली, लोहे की 12 बोर की अवैध बंदूक और चार जिंदा कारतूस मिला है.