ETV Bharat / state

Cyber Crime: लड़की बनकर MLA को कर रहा था Blackmail, पुलिस ने धर दबोचा - cyber crime helpline number

विधायक को एक अज्ञात नंबर से कॉल कर ब्लैकमेल (Cyber Crime) किए जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों का पूरा गिरोह है, इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Cyber Crime
साइबर क्राइम
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:24 AM IST

Updated : May 31, 2021, 9:04 AM IST

छतरपुर। जिले के महाराजपुर विधानसभा से विधायक नीरज दीक्षित को एक अज्ञात नंबर से लगातार कॉल आ रही थीं. युवक अश्लील वीडियो (vulgar video) के जरिए विधायक को ब्लैकमेल कर रहा था. विधायक दीक्षित ने 22 तारीख को थाना गढ़ी मलहरा पहुंचकर मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा कि एक महिला के द्वारा उन्हें देर रात अश्लील वीडियो कॉल किया गया और सुबह उन्हें ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग की गई थी. इस मामला का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

साइबर क्राइम का मामला

राजस्थान से एक युवक गिरफ्तार
बता दें कि एसपी सचिन शर्मा ने मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की थी. साइबर सेल के माध्यम से उस टीम को इस बात की जानकारी लगी कि विधायक को जिस नंबर से मैसेज या कॉल आ रहे थे. वह राजस्थान से ऑपरेट हो रहा है. छतरपुर पुलिस का एक दल राजस्थान पहुंचा और वहां से उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया.

ऐसे देते थे घटना को अंजाम
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की बनकर पहले लोगों से बात करता था. इस दौरान एक रिकॉर्डेड अश्लील वीडियो से संबंधित व्यक्ति को कॉल किया जाता था. जब व्यक्ति जाल में फंस जाता था तो उसे ब्लैकमेल करने का काम शुरू हो जाता था. ज्यादातर लोग लड़की के द्वारा अश्लील हरकतें करने एवं बात करने के झांसे में आ जाते थे. आरोपी युवक ऐसे लोगों को आसानी से अपना शिकार बना लेते थे.

Fake Facebook Account: महिला IPS का फर्जी अकाउंट बनाकर भेजे अश्लील वीडियो, गिरफ्तार

गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी
एडीओपी शशांक जैन ने बताया कि युवक एक गिरोह की तरह काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 21 लोगों से 14 लाख रुपए इस तरह की ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूले जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

छतरपुर। जिले के महाराजपुर विधानसभा से विधायक नीरज दीक्षित को एक अज्ञात नंबर से लगातार कॉल आ रही थीं. युवक अश्लील वीडियो (vulgar video) के जरिए विधायक को ब्लैकमेल कर रहा था. विधायक दीक्षित ने 22 तारीख को थाना गढ़ी मलहरा पहुंचकर मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा कि एक महिला के द्वारा उन्हें देर रात अश्लील वीडियो कॉल किया गया और सुबह उन्हें ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग की गई थी. इस मामला का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

साइबर क्राइम का मामला

राजस्थान से एक युवक गिरफ्तार
बता दें कि एसपी सचिन शर्मा ने मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की थी. साइबर सेल के माध्यम से उस टीम को इस बात की जानकारी लगी कि विधायक को जिस नंबर से मैसेज या कॉल आ रहे थे. वह राजस्थान से ऑपरेट हो रहा है. छतरपुर पुलिस का एक दल राजस्थान पहुंचा और वहां से उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया.

ऐसे देते थे घटना को अंजाम
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की बनकर पहले लोगों से बात करता था. इस दौरान एक रिकॉर्डेड अश्लील वीडियो से संबंधित व्यक्ति को कॉल किया जाता था. जब व्यक्ति जाल में फंस जाता था तो उसे ब्लैकमेल करने का काम शुरू हो जाता था. ज्यादातर लोग लड़की के द्वारा अश्लील हरकतें करने एवं बात करने के झांसे में आ जाते थे. आरोपी युवक ऐसे लोगों को आसानी से अपना शिकार बना लेते थे.

Fake Facebook Account: महिला IPS का फर्जी अकाउंट बनाकर भेजे अश्लील वीडियो, गिरफ्तार

गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी
एडीओपी शशांक जैन ने बताया कि युवक एक गिरोह की तरह काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 21 लोगों से 14 लाख रुपए इस तरह की ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूले जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 31, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.