ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा - छतरपुर न्यूज

प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पड़ोसी के कच्चे मकान का फोटो लगाकर पीएम आवास की राशि स्वीकृत करवा ली.

PM Housing fake
पीएम आवास फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:47 PM IST

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब परिवार को घर देना था, लेकिन भ्रष्टाचार के महारथियों ने इस योजना में भी भ्रष्टाचार का मौका नहीं छोड़ा. ताजा मामला छतरपुर जिले की बिजावर जनपद की ग्राम पंचायत किशनगढ़ में सामने आया है.

पीएम आवास फर्जीवाड़ा

ग्राम पंचायत किशनगढ़ के सचिव और राेजगार सहायक की मिली-भगत से जमना बंसकार के नाम पीएम आवास स्वीकृत कर दिया गया. जबकि जमना का पक्का मकान है. जमना बंसकार ने बबलू बंसकार के कच्चे मकान के सामने खड़े हाेकर फाेटाे लगा दी. सीईओ अखिलेश उपाध्याय ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी जांच ब्लॉक समन्वयक काे दी. जांच में शिकायत सही पाये जाने पर तुरंत जमना के खाते पर हाेल्ड लगाकर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं.

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब परिवार को घर देना था, लेकिन भ्रष्टाचार के महारथियों ने इस योजना में भी भ्रष्टाचार का मौका नहीं छोड़ा. ताजा मामला छतरपुर जिले की बिजावर जनपद की ग्राम पंचायत किशनगढ़ में सामने आया है.

पीएम आवास फर्जीवाड़ा

ग्राम पंचायत किशनगढ़ के सचिव और राेजगार सहायक की मिली-भगत से जमना बंसकार के नाम पीएम आवास स्वीकृत कर दिया गया. जबकि जमना का पक्का मकान है. जमना बंसकार ने बबलू बंसकार के कच्चे मकान के सामने खड़े हाेकर फाेटाे लगा दी. सीईओ अखिलेश उपाध्याय ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी जांच ब्लॉक समन्वयक काे दी. जांच में शिकायत सही पाये जाने पर तुरंत जमना के खाते पर हाेल्ड लगाकर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.