छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के मतंगेश्वर धाम मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोले जाने से स्थानीय लोग नाराज हैं. लोगों ने योगेन्द्र सिंह चन्देल के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर मंदिर खोलेने की मांग की. काफी देर तक हंगामा करने के बाद तहसीलदार ने मंदिर के पट खुलवाए.
सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने के बाद भी खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर नहीं खोला गया था. जिसका विरोध करते हुए लोगों ने बीजेपी के योगेंद्र सिंह चंदेल के नेतृत्व में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई. प्रदर्शकारियों ने तानाशाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. इस मौके पर खजुराहो थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जोनवार के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही.
काफी इंतजार के बाद भी एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे. हालांकि, तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर मंदिर के पट खोले. जिसके बाद मंदिर में भक्तों ने दर्शन किए. स्थानीय नेताओं ने बताया कि इस संदर्भ में अधिकारियों की तानाशाही को लेकर संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.