छतरपुर। सेन समाज के दलित युवक की हुई हत्या के विरोध में अब पूरा हरपालपुर विरोध में उतर गया है. शहर की जनता भाजपा मंडल पदाधिकारियों के साथ सड़क पर उतरी और हत्या के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. एक सप्ताह के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.
दरअसल, हरपालपुर के वार्ड नंबर 10 में 28 जुलाई की रात धर्मेन्द्र सेन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी राकेश निरंजन और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. बता दें आरोपी राकेश निरंजन पर पहले भी मृतक धर्मेंद्र की पत्नी ने छेड़खानी के आरोप लगे थे, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. वहीं आरोपी की हौसले इस हद तक बढ़ गए कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया.
इसी के विरोध में अब पूरे शहर की जनता अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है. शहर की जनता भाजपा पदाधिकारियों के साथ सड़क पर उतर आई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए 7 दिन के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है. हरपालपुर टीआई का कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.