छतरपुर। गढ़ीमलहरा नगर में लॉकडाउन में ढील के बाद खुली दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और एक जगह पर भीड़ इकट्ठी न हो इसलिए पुलिस और नगर परिषद की टीम ने भ्रमण किया. इस दौरान दोनों टीमें बस स्टैंड के मेन रोड से होती हुई हर एक बस्ती में पहुंची, जहां सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की समझाइश दी.
कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
इस दौरान नगर में लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. इनके सम्मान में जगह-जगह फूल बरसाए गए. साथ ही पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मणिकांतजी चौरसिया ने भी अपने घर के बाहर सभी कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए और फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया.
इस मौके पर गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी अतुल दीक्षित, उप निरीक्षक किशोर पटेल और गढ़ीमलहरा का पुलिस स्टॉफ साथ ही नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगदीश प्रसाद मिश्रा के साथ में उनकी पूरी टीम और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे.