छतरपुर। नेशनल हाईवे पर लगातार बढ़ती ट्रकों की रफ्तार अब आम नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में अंध गति से चलते वाहन ग्रामीणों की जान ले रहे हैं.
गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम निवारी में सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. ग्राम निवारी का निवासी मुन्ना रजक शाम को निवारी में बस स्टैंड पर खड़ा था, तभी महोबा से छतरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे शख्स को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
घायल को स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. गढ़ीमलहरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया, जिसके बाद पंचनामा दर्ज कर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयानों पर ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.