छतरपुर। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में वीकली लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके तहत हर रविवार को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकान और सेवाओं पर प्रतिबंध रहा. इसी क्रम में छतरपुर के नौगांव में भी प्रशासन ने सड़कोंं पर उतर कर लॉकडाउन का पालन कराया और लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया.
टोटल लॉकडाउन में नौगांव की गलियों से लेकर मुख्य रास्तों पर सन्नाटा पसरा है. वहीं छतरपुर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार वीपी सिंह सहित नगरपालिका का अमला और थाना प्रभारी की टीमों ने शहर पर गस्ती की और लोगों को समझाइश दी. कई लोगों को मास्क न लगाने पर अधिकारियों ने फटकार भी लगाई.