छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र के जनपद पंचायत के पठा, झिन्ना गांव में क्रेसर संचालक और पत्थर खदान मालिकों का फरमान चलता है, जहां प्रशासन के आदेशों को खूंटी पर टांग कर काम किया जा रहा है, खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काम हो रहा है.
![laborers working in the stone quarry without safety](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chr-cdl-05-lavkushnagar-patthar-khadan-men-majdooron-ki-jaan-se-khilwad_15072020101910_1507f_1594788550_794.jpg)
ग्राम पंचायत पठा के झिन्ना गांव के पास जटाशंकर मिनरल्स खसरा क्रमांक 268 और एसआर ट्रेडर्स स्टोन क्रेशर चल रहा है, जिसके संचालक अपने स्वार्थ के लिए मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. वहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं, हर वक्त उनकी जान का खतरा बना रहता है. खनिज विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है, बावाजूद इसके कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
डीजीएमएस के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
खदान संचालक ने डीजीएमएस नियम को ताक पर रख नियम की धज्जियां उड़ा रहा है. खदान संचालक पहाड़ों को गहरा करके पत्थर निकाल रहे हैं और खदान में काम कर रहे मजदूरों के लिए सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम तक नहीं है. मजदूर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं, जहां किसी भी वक्त कोई घटना घटित हो सकती है.