छतरपुर। राजनगर के कर्री गांव में कई मेधावी खिलाड़ी है, जहां 15 साल से क्रिकेट खिलाड़ियों को आज तक शासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. गांव में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान भी नहीं है, ऐसे में खिलाड़ियों ने शासन से खेल व्यवस्था को लेकर सहयोग करने की मांग की है.
कर्री क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप तिवारी बताते हैं कि उनके द्वारा 15 साल से गांव में क्रिकेट खेला जा रहा है, लेकिन शासन की ओर से उनकी टीम को किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. उन्होंने कहा, उनकी टीम काफी लंबे समय से बड़े टूर्नामेंट में भाग लेती है और जिले में टीम की अलग पहचान है, इसके बावजूद भी शासन से हमेशा निराश होना पड़ता है. टीम के द्वारा पैसा इकट्ठा होने कर बाहर खेलने के लिए जाते हैं, साथ ही उन्ही पैसों से गांव में टूर्नामेंट का आयोजन कराते हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य सरकार काफी कुछ स्कीम लाती है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण स्तर के लोगों को आगे बढ़ने के लिए और खेल प्रतिभाओं को बाहर लाकर राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के उद्देश्य से शासन प्रशासन अपने तरीके से कार्य जरूर कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि अभी तक शासन की योजना ग्रामीण स्तर तक नहीं पहुंच पाई है, जिसके चलते छतरपुर जिले के ग्राम कर्री में कोई खेल मैदान नहीं है, सरकारी स्कूल के पास खाली पड़ी जगह पर खेलने को मजबूर हैं.