ETV Bharat / state

छतरपुर में खाद लेने गए किसान की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मातम - छतरपुर खाद लेने गए किसान की मौत

छतरपुर में खाद लेने गए एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई (farmer who went to collect fertilizer died). परिजन जब किसान दयाराम को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि लाइन में लगे किसान दयाराम को खाद मिल गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

farmer who went to collect fertilizer died
खाद लेने गए किसान की मौत
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 10:08 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों का खाद का संकट चल रहा है (mp khad). खाद के लिए किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है, तब कहीं जाकर कुछ किसानों को खाद नसीब हो रहा है. वहीं खाद लेने गए एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. छतरपुर जिले में खाद लेने गए एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद परिजन मृतक किसान को स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की सहायता से उसे अपने गांव ले गए.

हार्ट अटैक से हुई किसान की मौत: जानकारी के अनुसार 49 वर्ष का दयाराम अहिरवार गुलगंज थाना क्षेत्र के देवपुर बक्सवाहा का रहने वाला था. पिछले कई दिनों से वह खाद को लेकर परेशान था. गुरुवार सुबह दयाराम अपने 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता के साथ बिजावर मंडी खाद लेने पहुंचा था. दयाराम के पिता लाइन में लगे रहे और काफी देर तक लाइन में लगे रहने के बाद दयाराम व उसके पिता को खाद तो मिल गया, लेकिन दयाराम की जिंदगी चली गई. मृतक दयाराम के पिता ने बताया की वह और उसका बेटा सुबह गांव से जल्दी खाद लेने के लिए बिजाबार आ गए थे. लाइन में लगे रहने के बाद उन्हें खाद मिल भी गई थी. तभी दयाराम को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह वहीं गिर गया. आसपास के लोग उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया (farmer who went to collect fertilizer died). जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की सहायता से मृतक दयाराम को वापस गांव ले गए.

छतरपुर में खाद लेने गए किसान की मौत

Sehore Farmer Died खाद के लिए 7 घंटे लाइन में खड़े रहे किसान की मौत, सरकार पर आरोप

पुलिस ने दर्ज किया मामला: संबंधित मामले में एसडीएम राहुल सिलाडिया ने बताया की खाद लेने आए एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई है. किसान को अटैक उस समय आया जब वह खाद लेकर वापस अपने गांव जा रहा था. अटैक आने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छतरपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों का खाद का संकट चल रहा है (mp khad). खाद के लिए किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है, तब कहीं जाकर कुछ किसानों को खाद नसीब हो रहा है. वहीं खाद लेने गए एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. छतरपुर जिले में खाद लेने गए एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद परिजन मृतक किसान को स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की सहायता से उसे अपने गांव ले गए.

हार्ट अटैक से हुई किसान की मौत: जानकारी के अनुसार 49 वर्ष का दयाराम अहिरवार गुलगंज थाना क्षेत्र के देवपुर बक्सवाहा का रहने वाला था. पिछले कई दिनों से वह खाद को लेकर परेशान था. गुरुवार सुबह दयाराम अपने 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता के साथ बिजावर मंडी खाद लेने पहुंचा था. दयाराम के पिता लाइन में लगे रहे और काफी देर तक लाइन में लगे रहने के बाद दयाराम व उसके पिता को खाद तो मिल गया, लेकिन दयाराम की जिंदगी चली गई. मृतक दयाराम के पिता ने बताया की वह और उसका बेटा सुबह गांव से जल्दी खाद लेने के लिए बिजाबार आ गए थे. लाइन में लगे रहने के बाद उन्हें खाद मिल भी गई थी. तभी दयाराम को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह वहीं गिर गया. आसपास के लोग उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया (farmer who went to collect fertilizer died). जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की सहायता से मृतक दयाराम को वापस गांव ले गए.

छतरपुर में खाद लेने गए किसान की मौत

Sehore Farmer Died खाद के लिए 7 घंटे लाइन में खड़े रहे किसान की मौत, सरकार पर आरोप

पुलिस ने दर्ज किया मामला: संबंधित मामले में एसडीएम राहुल सिलाडिया ने बताया की खाद लेने आए एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई है. किसान को अटैक उस समय आया जब वह खाद लेकर वापस अपने गांव जा रहा था. अटैक आने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Nov 25, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.