ETV Bharat / state

MP Chhatarpur Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 7 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर - दो बाइक की भिड़ंत में 7 लोग घायल

छतरपुर जिले के नौगांव इलाके में हाइवे पर दो बाइकों की भीषण भिड़त में 7 लोग घायल हो गए. हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में जारी है.

MP Chhatarpur Road Accident
दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 7 लोग घायल
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 2:55 PM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के झांसी-खजुराहो फोरलेन पर दौरिया गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े. भिड़ंत में दोनों बाइक सवार में 7 लोग घायल हो गए. जिसमें से एक बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें बच्चों सहित 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

तीन बच्चे भी घायल : 108 एंबुलेंस के पायलट लोकचंद्र सेन ने बताया कि सूचना मिली थी कि फोरलेन पर दौरिया गांव के पास दो बाइकों के बीच एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो दोनों बाइक में सवार 7 लोग घायल अवस्था में मिले. एक बाइक में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं और दूसरी बाइक में सवार पुतरया निवासी 38 वर्षीय धरम अहिरवार, 35 वर्षीय पत्नी रामसखी अहिरवार और उनके तीन बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

लगातार हो रहे हादसे : अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल दंपती को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नौगांव से जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया. बता दें कि झांसी-खजुराहो हाइवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं. इसकी एक वजह तेज रफ्तार से वाहनों की आवाजाही है. हाइवे पर स्थित गांवों के लोगों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब कोई हादसा इस हाइवे पर नहीं होता हो. प्रशासन को इसके लिए कुछ इंतजाम करना चाहिए.

छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के झांसी-खजुराहो फोरलेन पर दौरिया गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े. भिड़ंत में दोनों बाइक सवार में 7 लोग घायल हो गए. जिसमें से एक बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें बच्चों सहित 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

तीन बच्चे भी घायल : 108 एंबुलेंस के पायलट लोकचंद्र सेन ने बताया कि सूचना मिली थी कि फोरलेन पर दौरिया गांव के पास दो बाइकों के बीच एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो दोनों बाइक में सवार 7 लोग घायल अवस्था में मिले. एक बाइक में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं और दूसरी बाइक में सवार पुतरया निवासी 38 वर्षीय धरम अहिरवार, 35 वर्षीय पत्नी रामसखी अहिरवार और उनके तीन बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

लगातार हो रहे हादसे : अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल दंपती को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नौगांव से जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया. बता दें कि झांसी-खजुराहो हाइवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं. इसकी एक वजह तेज रफ्तार से वाहनों की आवाजाही है. हाइवे पर स्थित गांवों के लोगों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब कोई हादसा इस हाइवे पर नहीं होता हो. प्रशासन को इसके लिए कुछ इंतजाम करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.