छतरपुर। जिले के राजनगर नगर परिषद अध्यक्ष जीतू वर्मा की पहल पर कार्यालय के सामने स्थित पार्क को "कबाड़ से जुगाड़"के अंतर्गत सुंदर रूप दिया जा रहा है. उपयंत्री महेन्द्र पटेल ने बताया कि सीएमओ जगदीश मिश्रा के मार्गदर्शन में"कबाड़ से जुगाड़" के तहत संस्था से अनुपयोगी हो चुके रिजेक्ट मटेरियल से उपयोगी कलाकृति बनाकर पार्क को व्यवस्थित किया गया है. संस्था के वाहनों से रिजेक्ट हुए टायरों से बैठने हेतु आरामदायक स्टूल, पौधे लगाने हेतु प्लास्टिक के गमले, हाथ धोने के लिए नल, मुस्कुराते हुए सूर्य की कलाकृति के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इसी के साथ ही पूरे पार्क को घास के साथ हरा-भरा बनाया जा रहा है. उक्त पार्क में कबाड़ से जुगाड़ की सुंदरता को लोगों ने सराहा है. यहां पर सुबह-शाम बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी घूमने आने लगे हैं.
कूलर व एसी विक्रेता निराश : छतरपुर जिले के नौगांव में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम संचालक निराश हैं. गर्मी के सीजन को देखते हुए बड़ी मात्रा में कूलर और एसी को स्टॉक कर लिया. हर साल की तरह ही उन्हें फरवरी से मई तक अच्छी बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण उनका व्यापार ठप पड़ गया है. दुकानों में बड़ी मात्रा में माल का स्टॉक रखा हुआ है. गर्मी का सीजन पिट जाने से निराश व्यापारियों को अब शादी के सीजन से आशा है. उनके मुताबिक शादियों को लेकर लोग खरीददारी करेंगे.
छतरपुर जिले की ये खबरें भी पढ़ें... |
शादी के मौसम से आस : शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के विक्रेता वसीम सैय्यद, मोहित शिवहरे बताते हैं कि इस बार मार्च और अप्रैल दोनों महीने में सीजन पिट गया. मार्च से ओलावृष्टि और बारिश होने लगी थी, जो अप्रैल आखिर तक चल रही है. इसके चलते मौसम में ठंडा रहा और तेज गर्मी जैसी स्थिति नहीं बन पाई. इसके चलते कूलर और एसी की बिक्री बहुत ही कम हुई है. हालांकि फ्रिज की बिक्री पूरे साल होती है. इसलिए बिक्री पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. फरवरी में पूछपरख बढ़ी थी, जो बाद में कम हो गई. दुकानदार संदीप गुप्ता बताते हैं कि सीजन की तैयारी के लिए पहले से माल का स्टॉक करना पड़ता है, लेकिन अब सीजन पिट गया है.