ETV Bharat / state

MP Chhatarpur: रंगदारी नहीं देने पर युवक पर छुरे से हमला,बेल्ट से पीटा, घायल जिला अस्पताल में - छतरपुर के लुगासी में पेयजल की समस्या

छतरपुर में एक युवक को अपना प्लॉट बेचना भारी पड़ गया. प्लॉट बेचने के एवज में रंगदारी मांग रहे गुंडों ने उस पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान गर्दन व हाथ में छुरे से वार किया. उसे बील्ट से पीटा. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MP Chhatarpu crime Youth attacked
रंगदारी नहीं देने पर युवक पर छुरे से हमला
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 4:29 PM IST

छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर गुरुवार रात अर्पित वाजपेयी (35 वर्ष) के साथ गुंडों ने बेरहमी से मारपीट की. घायल अर्पित ने बताया कि उसने एक प्लॉट बेचा था. जिसके रंगदारी मांगने के लिए निक्की नामदेव, विकास गडरिया एवं प्रिंस अहिरवार आए. पैसा ना देने पर बेल्टों, लात-घूसों से मारना चालू कर दिया. इसके बाद छुरा निकालकर गर्दन पर हमला किया और हाथ में भी कई वार करते हुए लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद पीड़ित युवक का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है तो वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस भी मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

छतरपुर के लुगासी में पेयजल की समस्या : छतरपुर जिले के नौगांव जनपद क्षेत्र के लुगासी गांव में गर्मी के इस मौसम में पिछले एक महीने से तीन हैंडपंप खराब पड़े हैं, जिसके चलते पानी की समस्या से रहवासी परेशान हैं. ग्रामीणों ने हैंडपंप सुधार के लिए पंचायत एवं पीएचई विभाग से कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका. जिसके चलते रहवासियों को दूर दूसरे मोहल्ले अथवा खेतों में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत लुगासी के वार्ड नम्बर 60 पुलिस चौकी के पास का हैंडपंप पिछले एक महीने से अधिक समय से खराब पड़ा है. हैंडपंप खराब होने पर रहवासियों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पुलिस चौकी में स्थित टंकी, खेतों में लगे ट्यूबबेल अथवा दूर दूसरे मोहल्लों में पानी भरने के लिए जाना पड़ रहा है.

Must Read: छतरपुर की ये खबरें भी पढ़ें...

खराब पड़े हैं हैंडपंप : इसी तरह वार्ड नंबर 06 के बड़याने मोहल्ला और वार्ड नंबर 11 के पलया मोहल्ले का हैंडपंप भी पिछले एक महीने से खराब पड़ा है.लुगासी गांव के इन तीनों मोहल्लों के हैंडपंप खराब होने से लगभग 70 से 80 परिवार पेयजल के लिए परेशान हैं. मोहल्ले का हैंडपंप खराब होने के कारण इन लोगों को पेयजल के लिए सुबह से ही दूसरे मोहल्लों में जद्दोजहद करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात के लिए कई बार पंचायत स्तर एवं पीएचई के अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन निराकरण नहीं हो सका.

छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर गुरुवार रात अर्पित वाजपेयी (35 वर्ष) के साथ गुंडों ने बेरहमी से मारपीट की. घायल अर्पित ने बताया कि उसने एक प्लॉट बेचा था. जिसके रंगदारी मांगने के लिए निक्की नामदेव, विकास गडरिया एवं प्रिंस अहिरवार आए. पैसा ना देने पर बेल्टों, लात-घूसों से मारना चालू कर दिया. इसके बाद छुरा निकालकर गर्दन पर हमला किया और हाथ में भी कई वार करते हुए लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद पीड़ित युवक का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है तो वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस भी मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

छतरपुर के लुगासी में पेयजल की समस्या : छतरपुर जिले के नौगांव जनपद क्षेत्र के लुगासी गांव में गर्मी के इस मौसम में पिछले एक महीने से तीन हैंडपंप खराब पड़े हैं, जिसके चलते पानी की समस्या से रहवासी परेशान हैं. ग्रामीणों ने हैंडपंप सुधार के लिए पंचायत एवं पीएचई विभाग से कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका. जिसके चलते रहवासियों को दूर दूसरे मोहल्ले अथवा खेतों में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत लुगासी के वार्ड नम्बर 60 पुलिस चौकी के पास का हैंडपंप पिछले एक महीने से अधिक समय से खराब पड़ा है. हैंडपंप खराब होने पर रहवासियों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पुलिस चौकी में स्थित टंकी, खेतों में लगे ट्यूबबेल अथवा दूर दूसरे मोहल्लों में पानी भरने के लिए जाना पड़ रहा है.

Must Read: छतरपुर की ये खबरें भी पढ़ें...

खराब पड़े हैं हैंडपंप : इसी तरह वार्ड नंबर 06 के बड़याने मोहल्ला और वार्ड नंबर 11 के पलया मोहल्ले का हैंडपंप भी पिछले एक महीने से खराब पड़ा है.लुगासी गांव के इन तीनों मोहल्लों के हैंडपंप खराब होने से लगभग 70 से 80 परिवार पेयजल के लिए परेशान हैं. मोहल्ले का हैंडपंप खराब होने के कारण इन लोगों को पेयजल के लिए सुबह से ही दूसरे मोहल्लों में जद्दोजहद करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात के लिए कई बार पंचायत स्तर एवं पीएचई के अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन निराकरण नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.