छतरपुर। प्रशासन भले ही क्षेत्र की सड़कों का रखरखाव रखने का दावा करे लेकिन वर्तमान में दर्जनों सड़कों की हालत बद से बदतर स्थिति में है. जहां से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं. अधिकतर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे लोगों को अब इन सड़कों में चलने की आदत हो गई है. वैसे तो कंदैला से रामपुर घाट होते हुये यूपी सीमा को जोड़ने वाली सड़क वर्तमान में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. जहां से इलाके भर के छोटे व भारी वाहन गुजरते हैं. हमेशा हादसे का भय बना रहता है.
रोड का एक किनारा पूरी तरह कटा : सढवाकोल के समीप सड़क का एक किनारा पूरी तरह से कट चुका है, जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. लंबे समय से कटी इस सड़क को दुरुस्त करने के लिये पीएमजीएसवाई के जिम्मेदारों ने कोई पहल नहीं की. ये गड्ढा इतना खरनाक है कि रोड से जरा सा उतरने पर वाहन को पलटी खाने से कोई रोक नहीं सकता. इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के लोगों को तो इसकी जानकारी है, वे दूर से ही अंदाजा लगा लेते हैं कि खतरनाक गड्ढा आगे है.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
पानी बहने से कटी पटरी : नहर का पानी सड़क किनारे बहने के कारण सड़क किनारे ये हालात बने हैं. लगातार पानी बहने के कारण सड़क किनारे ये नाला बन गया है. पानी से ही सड़क की पटरी सहित सड़क का किनारा कट चुका है. बता दें कि कई वर्षों से नहर का एक्स्ट्रा पानी इसी जगह से बहकर बड़े नाले में पहुंचता है. प्रशासन ने अगर ध्यान नहीं दिया तो ये कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है.