ETV Bharat / state

MP Board exam results 2022: हौसले की उड़ान, मजदूर की बेटी ने बढ़ाया मात-पिता का मान, जानिए छतरपुर की नैंसी का कमाल

माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी किया. मेरिट में 10 वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे ने भी पहला नंबर प्राप्त किया है. (MP Board exam results 2022)

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:41 PM IST

MP Board exam results 2022
छतरपुर की नैन्सी ने किया कमाल

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से सटे नारायणपुरा गांव में रहने वाली नैंसी दुबे ने मध्य प्रदेश की दसवीं परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि पूरे प्रदेश भर का नाम रोशन किया है. नैंसी के परिवार में माता-पिता, 4 बहिनें और एक भाई है, उनके पिता मजदूरी करते हैं और मां गृहणी हैं.(MP Board exam results 2022)

छतरपुर की नैन्सी ने किया कमाल

500 में से 496 अंक किए प्राप्त: आज सुबह जैसे ही नैंसी एवं उसके परिवार के लोगों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखा तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नैंसी ने 500 अंकों की परीक्षा में 496 अंक पाकर प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है, नैंसी का नाम जैसे ही प्रदेश की प्रथम सूची में आया नैंसी के घर में बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लग गया.

6 किलोमीटर साइकिल चलाकर जाती थीं स्कूल: नैंसी के पिता राम मनोज दुबे बताते हैं कि कुछ दिनों पहले तक शहर में जाकर एक किराने की दुकान में मजदूरी का काम करते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद वह नौकरी चली गई और अब वह गांव में रहकर ही मजदूरी करते हैं. नैंसी ने बताती हैं कि वह हर रोज 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई करती थीं और अपने गांव से छतरपुर स्कूल जाने के लिए लगभग 6 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाती थीं.

MP Board exam results 2022 : मेरिट लिस्ट में छात्राओं ने बाजी मारी, 12 वीं में इशिता और 10वीं में नैंसी ने टॉप किया

परिवार और अध्यापकों को दिया श्रेय: नैंसी का कहना है कि वह आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहती है और अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन करना चाहती हैं. इसी के साथ नैंसी ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने परिजनों एवं अध्यापकों को दिया. नैंसी ने कहा कि यूं तो उनकी पढ़ाई में पूरे परिवार ने सहयोग किया है, लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी ने उनका सहयोग किया है तो उनकी बड़ी बहन वैशाली और उनके अध्यापक.

कभी नहीं की कोचिंग: नैंसी बतातीं हैं कि उन्होंने कभी भी कोई कोचिंग नहीं ली, उन्होंने अपनी पढ़ाई रोजाना स्कूल जाकर, यूट्यूब के माध्यम से और परिवार के लोगों से समझ कर की है. वह ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान देती थीं, फिलहाल प्रथम स्थान पाने के बाद उनकी सफलता से स्कूल के अध्यापकों एवं परिजनों में खुशी का माहौल है.

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से सटे नारायणपुरा गांव में रहने वाली नैंसी दुबे ने मध्य प्रदेश की दसवीं परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि पूरे प्रदेश भर का नाम रोशन किया है. नैंसी के परिवार में माता-पिता, 4 बहिनें और एक भाई है, उनके पिता मजदूरी करते हैं और मां गृहणी हैं.(MP Board exam results 2022)

छतरपुर की नैन्सी ने किया कमाल

500 में से 496 अंक किए प्राप्त: आज सुबह जैसे ही नैंसी एवं उसके परिवार के लोगों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखा तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नैंसी ने 500 अंकों की परीक्षा में 496 अंक पाकर प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है, नैंसी का नाम जैसे ही प्रदेश की प्रथम सूची में आया नैंसी के घर में बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लग गया.

6 किलोमीटर साइकिल चलाकर जाती थीं स्कूल: नैंसी के पिता राम मनोज दुबे बताते हैं कि कुछ दिनों पहले तक शहर में जाकर एक किराने की दुकान में मजदूरी का काम करते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद वह नौकरी चली गई और अब वह गांव में रहकर ही मजदूरी करते हैं. नैंसी ने बताती हैं कि वह हर रोज 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई करती थीं और अपने गांव से छतरपुर स्कूल जाने के लिए लगभग 6 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाती थीं.

MP Board exam results 2022 : मेरिट लिस्ट में छात्राओं ने बाजी मारी, 12 वीं में इशिता और 10वीं में नैंसी ने टॉप किया

परिवार और अध्यापकों को दिया श्रेय: नैंसी का कहना है कि वह आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहती है और अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन करना चाहती हैं. इसी के साथ नैंसी ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने परिजनों एवं अध्यापकों को दिया. नैंसी ने कहा कि यूं तो उनकी पढ़ाई में पूरे परिवार ने सहयोग किया है, लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी ने उनका सहयोग किया है तो उनकी बड़ी बहन वैशाली और उनके अध्यापक.

कभी नहीं की कोचिंग: नैंसी बतातीं हैं कि उन्होंने कभी भी कोई कोचिंग नहीं ली, उन्होंने अपनी पढ़ाई रोजाना स्कूल जाकर, यूट्यूब के माध्यम से और परिवार के लोगों से समझ कर की है. वह ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान देती थीं, फिलहाल प्रथम स्थान पाने के बाद उनकी सफलता से स्कूल के अध्यापकों एवं परिजनों में खुशी का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.