छतरपुर। बकस्वाहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला के अंधेकत्ल का खुलासा किया है. 12 जनवरी को पुलिस ने एक महिला के शव को नग्न अवस्था में बरामद किया था. शव की शिनाख्त के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जांच में सामने आया कि महिला के पति और सास ने ही महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की थी.
SP सचिन शर्मा और SDOP बड़ा मलहरा ने इस केस में रोजाना मॉनिटरिंग की. थाना प्रभारी शिवकांत दुबे ने बताया कि SP सचिन शर्मा और SDOP राजा राम साहू के निर्देशन में अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया है. मृतिका के हर परिस्थिति साक्ष्य विवेचना की गई. रोड निर्माण के प्लांट में लगे CCTV फुटेज भी देखे गए. मुखबिर की सूचना पर बिंदु दर बिंदु विवेचना की गई उसमें पाया गया कि मृतिका के पति और सास का रोजाना विवाद होता था. विवाद के चलते 8 जनवरी को मृतिका के पति और उसकी सास ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.