छत्तरपुर। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, नाबॉर्ड द्वारा आयोजित हाट बाजार शेड का शिलान्यास छत्तरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बिजावर क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला ने विधि बिधान से भूमि पूजन किया, जिसमे गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए. साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने का संदेश दिया.
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, नाबॉर्ड द्वारा आयोजित हाट बाजार शेड का शिलान्यास छत्तरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में विधायक राजेश शुक्ला बिजावर विधानसभा के नगर पंचायत सटई के ग्राम कुपिया पहुंचे. जहां उन्होनें विधि बिधान से भूमिपूजन कर हाट बाजार शैड का शिलान्यास किया.
कार्यक्रम में मुख्यरुप से बिजावर अनुविभागीय अधिकारी मनोज मालवीय,बिजावर जनपद सी.ई.ओ अखिलेश उपाध्याय, नाबॉर्ड बैंक डीडीएम सुभाष डे,सटई थाना प्रभारी विनय श्रीवास,संदीप खरे,कृष्ण नायक,सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहें.