छतरपुर। जिले भर में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ-साथ मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. लिहाजा लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है. इसी बीच सदर विधायक जिला अस्पताल पहुंचे, जहां वह हाथ जोड़ते हुए नजर आए.
अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे है सवाल
दरअसल, जिला अस्पताल से लगातार अव्यवस्थाओं को लेकर खबरें आ रही है. इसलिए कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सिविल सर्जन के साथ बैठक कर सुविधाओं को और बेहतर करने के संबंध में चर्चा की.
जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
सोशल मीडिया पर जनता ने उठाए जनप्रतिनिधियों पर सवाल
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जनता लगातार जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठा रही है कि इस विपरीत परिस्थितियों में हमारे जनप्रतिनिधि कहा है ?. शहर में लगातार लोगों की मौतें हो रही है. नेता एसी में बैठकर केवल अधिकारियों को निर्देश दे रहे है.
जोड़ने पड़े हाथ
शहर में अब तक 75 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौतें हो चुकी है, तो लगभग 1700 लोग पॉजिटिव हुए है. लगातार बढ़ते आंकड़ों की एक वजह कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को भी माना जा रहा है, क्योंकि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन न सिर्फ कोविड वार्ड में आसानी से चले जाते है बल्कि खुले आम बाहर निकल कर लोगों से मिलते भी है. यही वजह रही कि कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों के सामने हाथ जोड़कर अपनी और लोगों की सुरक्षा के लिए कोविड वार्ड में न जाने की बात कही.