छतरपुर। मोबाइल का फितूर कई बार लोगों पर इस कदर हावी हो जाता है कि वह अपनी जान तक गंवा देते हैं. इसकी बानगी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भी देखने को मिली, जहां मोबाइल चलाने के लिए मना करने पर एक नाबालिग लड़की ने जहर खा लिया. जिसके बाद परिजनों ने गंभीर हालात में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
मोबाइल चलाने से मना करने पर खाया जहर
जानकारी के मुताबिक, महाराजपुर में रहने वाली 17 साल की नैन्सी ने सिर्फ इसलिए जहर खा लिया कि उसे उसके परिजनों ने मोबाइल चलाने से रोका था. नैन्सी 11वीं में पढ़ती है और उसको ज्यादा मोबाइल चलाने की आदत थी. जिसको लेकर परिवार के लोग परेशान थे. कई बार मोबाइल को लेकर नाबालिग का अपने घरवालों से भी झगड़ा हो चुका था.
क्या भगवान शंकर और माता पार्वती खेलते थे चौसर! जानें 10 वीं शताब्दी की मूर्ति का रहस्य
अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी चला रही फोन
नैन्सी की मां रामरती कुशवाहा ने बताया कि उसकी तीन बेटियां, दो बेटे हैं, और वह महिला किसान है. नैन्सी उसकी दूसरे नम्बर की बेटी है. नैन्सी को मोबाइल चलाने की आदत इस हद तक थी कि वह दिन रात मोबाइल चलाती रहती थी. जिससे सभी परेशान रहते थे. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती होने पर भी नैन्सी मोबाइल ही चला रही थी. फिलहाल नैन्सी जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.