छतरपुर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज सहित विश्वविद्यालय में दो कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले थे. मंत्री के इंतजार में सुबह से ही हजारों की संख्या में छात्र कॉलेज पहुंच गए. लेकिन 2 बज के बाद भी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी कॉलेज नहीं पहुंचे. छात्रों का कहना है कि, वो सुबह 9 बजे से कॉलेज में आकर मंत्री का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यही कहा जा रहा है कि, बस कुछ ही देर में मंत्री कार्यक्रम में आने वाले हैं. कई घंटे बीत जाने के बाद भी मंत्री का कहीं कोई पता नहीं है.
युवा संवाद कार्यक्रम: सुबह से इंतजार कर रहे हैं बच्चे, दो बजे तक नहीं पहुंचे मंत्री जीतू पटवारी - youth dialogue program
छतरपुर के महाराजा कॉलेज सहित विश्वविद्यालय में दो कार्यक्रमों में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शामिल होने वाले थे. लेकिन लंबा इंतजार करने के बाद भी मंत्री जीतू पटवारी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए है. बच्चे सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे हैं.
छतरपुर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज सहित विश्वविद्यालय में दो कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले थे. मंत्री के इंतजार में सुबह से ही हजारों की संख्या में छात्र कॉलेज पहुंच गए. लेकिन 2 बज के बाद भी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी कॉलेज नहीं पहुंचे. छात्रों का कहना है कि, वो सुबह 9 बजे से कॉलेज में आकर मंत्री का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यही कहा जा रहा है कि, बस कुछ ही देर में मंत्री कार्यक्रम में आने वाले हैं. कई घंटे बीत जाने के बाद भी मंत्री का कहीं कोई पता नहीं है.
Body: छतरपुर जिले के शासकीय महाराजा कॉलेज में युवा संवाद कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मुख्य अतिथि है मंत्री जीतू पटवारी का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे का था जिसके चलते आसपास के सभी तहसीलों से सैकड़ों की संख्या में छात्र कॉलेज पहुंच गए लेकिन कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब उन्हें पता चला कि जिस कार्यक्रम में आए हैं उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहीं कोई पता नहीं है छात्रों का कहना है कि वह सुबह से ही बिना कुछ खाए पिए कॉलेज आ गए थे समय काफी हो गया है और अब उन्हें भूख भी लगने लगी है लेकिन अभी भी कॉलेज प्रबंधन लगातार इस बात को कह रहा है कि बस कुछ ही देर में मंत्री आ जाएंगे! महाराजा कॉलेज के प्रोफेसर सुमित जैन ने बताया कि हमने छात्रों को 11:00 बजे बुलाया था लेकिन कुछ छात्र पहले से आ गए हैं यह बात सही है कि कार्यक्रम 11:30 बजे का था और अब दो बच्चों के हैं लेकिन किसी कारणवश अचानक मंत्री जी का कार्यक्रम थोड़ा देर हुआ है यही वजह है कि उन्हें आने में देरी हो रही है लेकिन जल्द ही मंत्री जी कार्यक्रम में आ जाएंगे!
Conclusion: हजारों की संख्या में कॉलेज परिसर में मौजूद छात्र मंत्री का इंतजार करते रहे लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कोई पता नहीं है और ना ही स्थानीय कॉलेज प्रबंधन इस बात को बता पा रहा है कि उनके आने का सही समय क्या है!