छतरपुर। लवकुशनगर में आगामी माह में आने वाले त्योहारों को लेकर आज मंगलवार को जनपद कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना प्रभारी केबी आर्य द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों को शासन की कोविड-19 की गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
सभी को गणेश चतुर्दशी व मोहर्रम पर्व पर पांच से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होने की समझाइश दी गई. उन्होंने कहा कि इस वर्ष गणेश चतुर्दशी को सामूहिक मूर्ति स्थापना व विसर्जन, मोहर्रम का कार्यक्रम नहीं होगा और न ही ढोल नगाड़े और डीजे बजाए जाएंगे.
एसडीएम अविनाश रावत ने कहा गया है कि महामारी की वजह से शासन द्वारा बनाई गई गाईडलाइन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही गणेश जी की छोटी प्रतिमाएं स्थापित करें और मुस्लिम समुदाय को 3 फिट से कम ऊंचाई के ताजिया बनाने को कहा गया है.
एसडीओपी पीएल प्रजापति द्वारा नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को देखते हुए प्रदर्शन की जगह समर्थन करें, ताकि प्रशासन आपका सहयोग सुगमता से कर सके.
थाना प्रभारी केबी आर्य द्वारा नगर से सभी समुदायों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी लोग अपने घरों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना करेंगे व ताजिया रखेंगे वो सभी अपने-अपने नाम और मोबाइल नंबर अगर हो सके तो जरूर थाने में दर्ज कराएं. कोरोना वायरस महामारी को लेकर आगामी त्योहारों के लिए शासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.