छतरपुर। कोरोना वायरस के चलते मेडिकल स्टोर संचालक मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी करने में जुटे हैं. कल देर शाम वायरल हुए वीडियो के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया. दरअसल मामला हरपालपुर का है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक सेनिटाइजर की कालाबाजारी कर रहा था. तभी एक जागरूक युवक ने इस मेडिकल स्टोर संचालक का अपने साथियों की मदद से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
100 ml की बॉटल 300 रु. में बेच रहा था
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और फूड इंस्पेक्टर की मदद से मेडिकल की जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर मेडिकल स्टोर सील कर दिया है. शिकायतकर्ता धीरज गुप्ता ने बताया की 100ml का सेनिटाइजर मेडिकल स्टोर संचालक 300 में बेच रहा था. इसके बाद 100 डायल ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल स्टोर संचालक और शिकायतकर्ता को थाने ले आई.
उसके बाद वीडियो वायरल हुआ और प्रशासन हरकत में आया और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्वारवाई की गई. फूड इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में जाकर निरीक्षण किया, लापरवाही पाने पर उच्च अधिकारी तहसीलदार बीपी सिंह ने मेघा मेडिकल स्टोर सील कर दिया है.