ETV Bharat / state

नौगांव नवोदय विद्यालय में मैस इंचार्ज ने छात्र को पीटा, मामला बढ़ने पर बुलाई गई पुलिस

नौगांव नवोदय विद्यालय में एक छात्र के साथ मैस इंचार्ज ने मारपीट कर दी. मामला इतना बड़ गया है कि विद्यालय के प्राचार्य को पुलिस बुलानी पड़ी.

नौगांव नवोदय विद्यालय में मैस इंचार्ज ने छात्र को पीटा
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:59 PM IST

छतरपुर। नौगांव नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पर एक 12वीं के छात्र आयुष गुप्ता जब परीक्षा देकर मेस में खाना खाने पहुंचा तो मेस संचालक भड़क उठे और छात्र के साथ मारपीट कर दी.

नौगांव नवोदय विद्यालय में मैस इंचार्ज ने छात्र को पीटा

छात्र आयुष परीक्षा देने के बाद भूख लगने पर सीधा खाना खाने के लिये मैस गया, जहां पर सीए विनोद नगाइच ने छात्र को कहा की खाना जमीन में गड़ा है वहां जाकर खा लो. छात्र के द्वारा इन शब्दों का विरोध किया गया और उसने कहा कि मेरे परीक्षा चल रही थी. इस वजह से लंच पर नहीं आ पाया और भूख लग रही है, यह सुनकर सीए विनोद नगाइच का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी.

छात्र को पिटते हुए देख अन्य छात्र भी मौके पर पहुंचे और उसे छुड़ाया. जिसके बाद सभी छात्रों ने मामले की शिकायत प्राचार्य से की. प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को दी. छात्र मेस कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद मैस में पदस्थ सीए विनोद नगाइच और कर्मचारी राम सिंह की शिकायत भोपाल पुलिस में हुई. तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. मामले में प्राचार्य विनोद सेजवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मैंने जांच प्रतिवेदन क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया है.

छतरपुर। नौगांव नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पर एक 12वीं के छात्र आयुष गुप्ता जब परीक्षा देकर मेस में खाना खाने पहुंचा तो मेस संचालक भड़क उठे और छात्र के साथ मारपीट कर दी.

नौगांव नवोदय विद्यालय में मैस इंचार्ज ने छात्र को पीटा

छात्र आयुष परीक्षा देने के बाद भूख लगने पर सीधा खाना खाने के लिये मैस गया, जहां पर सीए विनोद नगाइच ने छात्र को कहा की खाना जमीन में गड़ा है वहां जाकर खा लो. छात्र के द्वारा इन शब्दों का विरोध किया गया और उसने कहा कि मेरे परीक्षा चल रही थी. इस वजह से लंच पर नहीं आ पाया और भूख लग रही है, यह सुनकर सीए विनोद नगाइच का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी.

छात्र को पिटते हुए देख अन्य छात्र भी मौके पर पहुंचे और उसे छुड़ाया. जिसके बाद सभी छात्रों ने मामले की शिकायत प्राचार्य से की. प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को दी. छात्र मेस कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद मैस में पदस्थ सीए विनोद नगाइच और कर्मचारी राम सिंह की शिकायत भोपाल पुलिस में हुई. तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. मामले में प्राचार्य विनोद सेजवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मैंने जांच प्रतिवेदन क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया है.

Intro:नौगांव नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है यहां पर एक छात्र जब परीक्षा देकर लेट मेस में खाना खाने पहुंचा तो मैं संचालक भड़क उठे और छात्र के साथ मारपीट कर दी !Body:नौगांव जवाहर नवोदय विद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में आया लेकिन इस बार विवाद छात्रों का नहीं बल्कि छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है आज दोपहर उपरांत साढ़े तीन बजे एक 12वीं का छात्र आयुष गुप्ता परीक्षा देने के बाद भूख लगने पर सीधा खाना खाने के लिये मैस गया जहाँ पर सीए विनोद नगाइच ने छात्र को कहा की खाना जमीन में गड़ा है वहां जाकर खा लो छात्र के द्वारा इन शब्दों का विरोध किया गया ओर उसने कहा कि मेरे परीक्षा चल रही थी इस वजह से लंच पर नहीं आ पाया और भूख लग रही है,यह सुनकर सीए विनोद नगाइच का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। छात्र अपने आपको बचाता रहा और सीए पीटते रहे। वह अपने बचाव के लिये भागने का प्रयास किया लेकिन जब उसकी शर्ट फट गयी तब वह वहां से छूटकर भाग पाया। यह एक अन्य छात्र ने देखा तो वह दूसरे छात्रो को लेकर वहाँ पहुंचकर उसने पहले सीए ने एक मैस में पदस्थ एक अन्य कर्मचारी रामसिंह को उसके पीछे लगा दिया। इन्होने उसके मारपीट की साथ में उसका सिर पकडक़र उसको पानी में डूबा दिया। जब अन्य छात्र पहुंचे तब छात्र वहां से छूट पाया लेकिन अन्य छात्रों में आक्रोश फैल गया ओर वह मैस कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोशित होकर प्राचार्य के पास पहुंच गये। प्राचार्य ने मामला को गंभीरता से लिया और डायल 100 को सूचना दी। डायल 100 पहुंची उसमें पदस्थ पुलिस ने छात्रों को समझाईश दी लेकिन छात्र कार्यवाही की मांग पर अड़े थे करीब तीन घंटे तक नवोदय के अंदर हंगामा मचा रहा है छात्र कार्यवाही को लेकर जब हाईवे पर बैठने वाले थे तब डायल 100 ने थाने में सूचना दी और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और छात्रों को समझाइश दी और फिर मैस में पदस्थ सीए विनोद नगाइच और कर्मचारी राम सिंह की शिकायत भोपाल हुई तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। 
Conclusion:इस मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव की प्राचार्य विनोद सेजवार कहना है कि मामले की जांच की जा रही है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी मैंने जांच प्रतिवेदन क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया है

बाइट-आर के सेजवार (प्राचार्य नवोदय विधालय नौगाँव)
बाइट-आयुष गुप्ता (पीड़ित छात्र)
बाइट-अभिषेक पटैल (घटना के चश्मदीद छात्र)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.