ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मर्डर की साजिश, लॉरेंस विश्नोई के नाम पर बड़ी धमकी के बाद दो राज्यों में बड़ा एक्शन

Bageshwar Dham Sarkar News, Lawrence Bishnoi News: बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी, इसके बाद कई राज्यों में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई क्योंकि बाबा का दरबार देश विदेश के कई शहरों में लगता है. इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम आने के बाद से हड़कंप मच गया था.

bageshwar dham pandit dhirendra shastri
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 11:32 AM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकाने वाले गिरफ्तार

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी, हालांकि धमकी देने वाले एक व्यक्ति को मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बागेश्वर धाम आश्रम की ईमेल आईडी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ईमेल भेजा था और 10 लाख रुपये की मांग की थी. आरोपी ने ये भी कहा था कि अगर रुपयों की मांग पूरी नहीं की तो वह बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मार देगा. पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई नाम की फेक ईमेल आईडी से धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने के बाद कई अहम इंफॉर्मेशन हासिलकिया है.

क्या है मामला: दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रतिनिधि ने 20 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी कि बागेश्वर धाम आश्रम की ईमेल आईडी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक मेल आया है, जिस पर 10 लाख रुपये की मांग की गई है. इसके अलावा मेल पर यह भी लिखा है कि अगर रुपयों की मांग पूरी नहीं की गई तो वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को जान से मार देगा." शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 23 साल के आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

lawrence bishnoi News
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस: मामले पर खजुराहो के एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि "19 अक्टूबर में बागेश्वर धाम सरकार की मेल आईडी पर किसी ने लॉरेंस विश्ननोई गैंग के नाम से धमकी दी थी और कहा था कि 10 लाख रुपये दो, नहीं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है. मामला संगीन था, इसलिए तुरंत अज्ञात के खिलाफ धारा 382 में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. बाद में हमारी टीम एनआईए और इंटरपोल की मदद ली, जांच चल ही रही थी कि आरोपी ने फिर धमकी भरा ईमेल भेजा. बस उसी ईमेल को ट्रेस कर पुलिस की टीम आरोपी तक पटना पहुंची."

शर्मा ने आगे बताया कि "छतरपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया, इस दौरान आरोपी के पास से कई मोबाइल और सिम कर्ड समेत लैपटॉप भी मिले, जिन्हें जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है. इसी के साथ 9 दिसंबर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Read More:

लॉरेंस विश्नोई को फॉलो करता है आरोपी: बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित को धमकी देने वाले आरोपी का नाम आकाश शर्मा है, जो कि टेक्नोलॉजी में काफी एक्टिव है. पुलिस का कहना है कि "23 साल का आकाश शर्मा काफी तेजतर्रार और बड़ा जालसाज है, इसके अलावा वह लॉरेन्स विश्वनोई गैंग को फॉलो करता है. इतना ही नहीं आरोपी पर पहले से भी कई केस चल रहे हैं." लॉरेंस के नाम पर बाबा बागेश्वर को धमकाने का यह पहला मामला है और कहा जा रहा है कि इसके जरिए वसूली का धंधा चलाना मकसद था.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकाने वाले गिरफ्तार

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी, हालांकि धमकी देने वाले एक व्यक्ति को मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बागेश्वर धाम आश्रम की ईमेल आईडी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ईमेल भेजा था और 10 लाख रुपये की मांग की थी. आरोपी ने ये भी कहा था कि अगर रुपयों की मांग पूरी नहीं की तो वह बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मार देगा. पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई नाम की फेक ईमेल आईडी से धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने के बाद कई अहम इंफॉर्मेशन हासिलकिया है.

क्या है मामला: दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रतिनिधि ने 20 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी कि बागेश्वर धाम आश्रम की ईमेल आईडी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक मेल आया है, जिस पर 10 लाख रुपये की मांग की गई है. इसके अलावा मेल पर यह भी लिखा है कि अगर रुपयों की मांग पूरी नहीं की गई तो वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को जान से मार देगा." शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 23 साल के आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

lawrence bishnoi News
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस: मामले पर खजुराहो के एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि "19 अक्टूबर में बागेश्वर धाम सरकार की मेल आईडी पर किसी ने लॉरेंस विश्ननोई गैंग के नाम से धमकी दी थी और कहा था कि 10 लाख रुपये दो, नहीं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है. मामला संगीन था, इसलिए तुरंत अज्ञात के खिलाफ धारा 382 में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. बाद में हमारी टीम एनआईए और इंटरपोल की मदद ली, जांच चल ही रही थी कि आरोपी ने फिर धमकी भरा ईमेल भेजा. बस उसी ईमेल को ट्रेस कर पुलिस की टीम आरोपी तक पटना पहुंची."

शर्मा ने आगे बताया कि "छतरपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया, इस दौरान आरोपी के पास से कई मोबाइल और सिम कर्ड समेत लैपटॉप भी मिले, जिन्हें जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है. इसी के साथ 9 दिसंबर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Read More:

लॉरेंस विश्नोई को फॉलो करता है आरोपी: बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित को धमकी देने वाले आरोपी का नाम आकाश शर्मा है, जो कि टेक्नोलॉजी में काफी एक्टिव है. पुलिस का कहना है कि "23 साल का आकाश शर्मा काफी तेजतर्रार और बड़ा जालसाज है, इसके अलावा वह लॉरेन्स विश्वनोई गैंग को फॉलो करता है. इतना ही नहीं आरोपी पर पहले से भी कई केस चल रहे हैं." लॉरेंस के नाम पर बाबा बागेश्वर को धमकाने का यह पहला मामला है और कहा जा रहा है कि इसके जरिए वसूली का धंधा चलाना मकसद था.

Last Updated : Dec 11, 2023, 11:32 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.