छतरपुर। जिले के विश्वप्रसिद्ध खजुराहों में 5वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सीएम कमलनाथ पहुंचे. जहां कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को फिल्म फ्रेंडली स्टेट बनाया जाएगा. साथ ही जल्द इसके लिए फिल्म नीति भी बनाई जाएगी. जिससे स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में मौका मिलेगा.
स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में मिलेगा मौका
कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं होती, बल्कि आर्थिक समृद्धि का जरिया भी बनती है. उन्होंने कहा कि हम नई फिल्म नीति और फिल्म सिटी बनाने की दिशा में काम कर रहे है, इससे फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय कलाकारों को अवसर मिलेगा.
युवाओं को मिलेगा फिल्म तकनीक का प्रशिक्षण
कमलनाथ ने कहा कि फिल्म निर्माण की तकनीक में पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है. नई फिल्म तकनीक का प्रशिक्षण प्रदेश के युवाओं को मिले, इसके लिए कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकें. उन्होंने कहा कि कस्बा, ब्लॉक और तहसील स्तर पर छोटे स्क्रीन के जरीए फिल्म प्रदर्शन हो इस पर भी सरकार विचार कर रही है. इससे जहां लोगों को मनोरंजन के साधन मिलेंगे, वहीं आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
महात्मा गांधी पर बनी फिल्म से हुआ फेस्टिवल का शुभारंभ
संस्कृति एवं पर्यटन विभाग और प्रयास प्रोडक्शन मुंबई द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित 5वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ महात्मा गांधी पर बनी फिल्म के प्रदर्शन से किया गया. इस साल फिल्मोत्सव की थीम कॉमेडी रखी गई है. यह महोत्सव सात दिन चलेगा, जिसमें फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ स्थानीय हास्य कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
सीएम ने किया टपरा टॉकीज का उद्घाटन
इस मौके पर सीएम ने टपरा टॉकीज का उद्घाटन किया और उद्योगपति डॉक्टर ललित खेतान को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम को विधायक नाती राजा और बुंदेलखण्ड फेस्टिवल के चेयरमेन राजा बुंदेला ने संबोधित किया. वहीं वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और फिल्मों से जुड़ी हस्तियां, जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.