ETV Bharat / state

छतरपुर में टिड्डी दल ने बढ़ाई किसानों की चिंता, थाली बजाकर भगाया - Locust party attack

छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के कई गावों में टिड्डी दल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों ने थाली, बर्तन, ढोल आदि बजाकर अपनी फसलों को बचाया.

Locust party attack
छतरपुर में टिड्डी दल का हमला
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:11 PM IST

छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के कई गावों में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में किसानों ने थाली, बर्तन, ढोल आदि बजाकर अपनी फसलों को बचाया, वहीं प्रशासन ने फायर बिग्रेड से कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों के झुंड को भगाया.

टिड्डी दल ने बगमऊ, कटहरा, मड़वा, रतनपारा, मुडेरी में टिड्डी दल ने हमला किया, लाखों-करोड़ों टिड्डियों का झुंड जो लगभग एक किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ था. जिससे इलाके में पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है.

सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह लवकुशनगर तहसीलदार अशोक अवस्थी ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. जहां उन्होंने गांव के लोगों के सहयोग से थाली, बर्तन,ढोल आदि बजाकर और फायर बिग्रेड से कीटनाशक छिड़काव कर टिड्डी दल को भगाया गया.

छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के कई गावों में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में किसानों ने थाली, बर्तन, ढोल आदि बजाकर अपनी फसलों को बचाया, वहीं प्रशासन ने फायर बिग्रेड से कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों के झुंड को भगाया.

टिड्डी दल ने बगमऊ, कटहरा, मड़वा, रतनपारा, मुडेरी में टिड्डी दल ने हमला किया, लाखों-करोड़ों टिड्डियों का झुंड जो लगभग एक किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ था. जिससे इलाके में पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है.

सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह लवकुशनगर तहसीलदार अशोक अवस्थी ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. जहां उन्होंने गांव के लोगों के सहयोग से थाली, बर्तन,ढोल आदि बजाकर और फायर बिग्रेड से कीटनाशक छिड़काव कर टिड्डी दल को भगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.