छतरपुर। जिले की महोबा रोड पर फोर-लेन बनाई जा रही है. फोर-लेन निर्माण के साथ ही रोड के आसपास की जमीन की कीमत एकदम से बढ़ गई है, जिसपर भू-माफियाओं की नजर है. दरअसल फोन-लेन के दोनों तरफ करोड़ों रुपए की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. हैरानी की बात यह भी है कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. मीडिया से चर्चा के बाद DFO ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
मामले से DFO अंजान
वन विभाग की जमीन पर माफिया तेजी से अतिक्रमण कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि खबर से छतरपुर वन मंडल अधिकारी अनुराग कुमार तक अंजान हैं. मीडिया से खबर मिलने के बाद उन्होंने मामले की जांच की बात कही है. DFO ने कहा कि जल्द से जल्द अधिकारियों से इसकी जांच कराई जाएगी, बात सही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला ?
छतरपुर के महोबा रोड पर फोरलेन निर्माण होने के बाद से ही भू-माफिया सक्रिय हो गए है. माफियाओं ने फोर लेन के दोनों तरफ वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया. आपको बता दें, महोबा रोड पर फोरलेन का निर्माण वन विभाग की जमीन पर हुआ है. फोर लेन निर्माण होते ही इस जमीन की कीमत अचानक बढ़ गई. यही वजह है कि भू-माफियाओं ने इन जमीनों पर कब्जा करना शुरू कर दिया. जिस जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा किया है, उस जमीन की कीमत करोड़ों में है.
दीपेश से पूछताछ के बाद पकड़े जाएंगे भूमाफिया, पुलिस को मिली तीन दिन की रिमांड
जिम्मेदारों की लापरवाही या मिलीभगत
वन विभाग की बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया तेजी से कब्जा कर रहे हैं. जिस तरह से कब्जा किया जा रहा है इसको देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगे हैं, क्योंकि जिस तेजी से अतिक्रमण हो रहा है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले की अधिकारियों को जानकारी नहीं होना भी गंभीर मामला है.