ETV Bharat / state

छतरपुरः स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, प्रसूता ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म - जननी एक्सप्रेस

छतरपुर के बमीठा इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं की उस वक्त पोल खुल गई जब एक महिला ने एक सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया, बार- बार फोन करने के बावजूद जननी एक्सप्रेस मौके पर नहीं पहुंची.

प्रसूता ने रोड पर दिया बच्चे को जन्म
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 9:49 PM IST

छतरपुर। जिले में स्वास्थ विभाग की पोल खोल देने वाली घटना सामने आई है, जहां जननी एक्सप्रेस के नहीं पहुंचने की वजह से एक प्रसूता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया. गनीमत रही की जच्चा- बच्चा को किसी तरह की समस्या नहीं हुई.

प्रसूता ने रोड पर दिया बच्चे को जन्म

घटना बमीठा की है, जहां कई बार फोन करने के बाद भी जननी एक्सप्रेस मौके पर नहीं पहुंची, प्रसूता का दर्द बढ़ने पर परिजन उसे बाइक से ही गंज अस्पताल ले गए, जहां कोई कर्मचारी नहीं मिला, जिसके बाद उसे बमीठा अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी डिलेवरी हो गई.

छतरपुर। जिले में स्वास्थ विभाग की पोल खोल देने वाली घटना सामने आई है, जहां जननी एक्सप्रेस के नहीं पहुंचने की वजह से एक प्रसूता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया. गनीमत रही की जच्चा- बच्चा को किसी तरह की समस्या नहीं हुई.

प्रसूता ने रोड पर दिया बच्चे को जन्म

घटना बमीठा की है, जहां कई बार फोन करने के बाद भी जननी एक्सप्रेस मौके पर नहीं पहुंची, प्रसूता का दर्द बढ़ने पर परिजन उसे बाइक से ही गंज अस्पताल ले गए, जहां कोई कर्मचारी नहीं मिला, जिसके बाद उसे बमीठा अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी डिलेवरी हो गई.

Intro:108 जननी एक्सप्रेस की खुली पोल प्रसूता की डिलिवरी रोड़ पर
स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को सर्मसार करदेने वाली घटना


बमीठा--स्वस्थ विभाग की व्यवस्था को सर्मसार करने वाली घटना 108 जननी एक्सप्रेस समय से नहीं आने से प्रसूता ने बच्चे को एन एच 75 रोड़ पर बमीठा में रात में जन्म दिया Body:108 जननी एक्सप्रेस की खुली पोल प्रसूता की डिलिवरी रोड़ पर
स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को सर्मसार करदेने वाली घटना


बमीठा--स्वस्थ विभाग की व्यवस्था को सर्मसार करने वाली घटना 108 जननी एक्सप्रेस समय से नहीं आने से प्रसूता ने बच्चे को एन एच 75 रोड़ पर बमीठा में रात में जन्म दिया

प्रसूता रचना अहिरवार पति राम विशाल अहिरवार बेडरी डिलेवरी का दर्द हुआ राम विशाल ने 108 को दो बार कॉल किया जब 108 जननी एक्सप्रेस समय पर नहीं आई प्रसूता का दर्द बढ़ने के कारण परिवार के सदस्य दो मोटरसाइकिलो से प्रसूता को गंज अस्पताल ले गए वहाँ पर कोई स्वस्थ्य कर्मचारी नहीं मिला तो बमीठा अस्पताल लेकर आ रहे थे तभी एन एच 76 बमीठा में रोड़ पर ही प्रसूता ने बच्चे को रात जन्म दे दिया प्रसूता के साथ पति राम विशाल देवर धर्मदास सास भाभी थी जिले में स्वस्थ विभाग की व्यवस्था की आय दिन पोल खोलती खबरे आ रही हैं फिर भी प्रशासन सचेत नहीं हो रहा है

वाइट- धरमदास अहिरवार महिला के देवर
वाइट- रामविशाल अहिरवार महिला का पतिConclusion:प्रसूता रचना अहिरवार पति राम विशाल अहिरवार बेडरी डिलेवरी का दर्द हुआ राम विशाल ने 108 को दो बार कॉल किया जब 108 जननी एक्सप्रेस समय पर नहीं आई प्रसूता का दर्द बढ़ने के कारण परिवार के सदस्य दो मोटरसाइकिलो से प्रसूता को गंज अस्पताल ले गए वहाँ पर कोई स्वस्थ्य कर्मचारी नहीं मिला
स्वस्थ विभाग की व्यवस्था की आय दिन पोल खोलती खबरे आ रही हैं फिर भी प्रशासन सचेत नहीं हो रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.