होशंगाबाद। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे मजदूरों को खाने-पीने की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल की दो ट्रेनें कुछ समय के लिए रुकीं थी. स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेनें रुकने के बाद यात्री खाने का सामान और पानी लेने के लिए निकले.
दरअसल यात्रियों को भूख और प्यास लगने की वजह से दुकानों पर भीड़ लग गई. कुछ ही मिनट में इन मजदूरों ने खूब खरीदी की. दोनों श्रमिक स्पेशल ट्रेनें करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रहीं. कुछ दुकानदारों ने यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक दाम वसूल कर मुनाफा भी कमाया. वहीं दूसरी ओर कुछ समाजसेवी संगठनों ने स्टेशन पहुंचकर खाने के निशुल्क पैकेट बांटे.
इस तरह से प्रवासी मजदूरों की भीड़ आने से कोरोना का खतरा भी रहता है. वर्तमान में ज्यादातर मामले प्रवासी मजदूरों में देखने को मिल रहे हैं. मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन के कर्मचारी दुकान के पास सेनिटाइज करने पहुंच गए. लेकिन कुछ समय के लिए मजदूरों को ट्रेन से उतरते देख लूटपाट जैसी स्थिति बन गई थी.