छतरपुर। सदभावना की मिशाल देते हुए जिले के खान परिवार ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने दोनो बच्चों को श्रीकृष्ण और माता देवकी के स्वरुप में तैयार किया है. यही नहीं हर साल ये परिवार बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है.
अरहान बना कृष्ण तो अफसा बनी देवकी, खान परिवार मनाता है जन्माष्टमी - chhatarpur
छतरपुर में रहने वाला खान परिवार हर साल धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाता है. ये परिवार न सिर्फ जन्माष्टमी मनाता है बल्कि हर साल अपने बच्चों को भगवान कृष्ण का स्वरूप बनाकर तैयार भी करता है.
अरहान बना कृष्ण तो अफ़सा बनी देवकी
छतरपुर। सदभावना की मिशाल देते हुए जिले के खान परिवार ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने दोनो बच्चों को श्रीकृष्ण और माता देवकी के स्वरुप में तैयार किया है. यही नहीं हर साल ये परिवार बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है.
Intro: कल पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा वही छतरपुर जिले में रहने वाले एक खान परिवार ने अपने बेटे एवं बेटी को भगवान श्री कृष्ण एवं देवकी का स्वरूप धारण कर जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं मुस्लिम परिवार का कहना है कि वह हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाते हैं!
Body:कहते हैं कि आस्था की कोई जाति एवं धर्म नहीं होती है ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले के नए मोहल्ले में रहने वाले खान परिवार में देखने को मिला है जहां रहने वाला एक खान परिवार ना सिर्फ जन्माष्टमी बनाता है बल्कि हर वर्ष अपने बेटी बेटी को भगवान कृष्ण का स्वरूप बनाकर उन्हें तैयार भी करता है!
बच्चों के पिता मुरसलीन खान बताते हैं कि भले ही देश में अलग प्रकार का माहौल चल रहा हो लेकिन हकीकत यही है कि देश में आज भी सभी हिंदू एवं मुस्लिम भाई मिलजुल कर रहते हैं हिंदू मुसलमानों की ईद मनाते हैं तो सलमान भी हिंदू भाइयों के संगीत त्योहारों को बड़ी ही शिद्दत के साथ मनाते हैं!
मुरसलीन की पत्नी एवं बच्चों की मां शाहीन बताती हैं कि उन्हें भगवान कृष्ण में बेहद आस्था है यही वजह है कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों को इस प्रकार के आभूषण एवं उनके स्वरूप में तैयार किया है!
शाहीन बताती हैं कि हम लोग भगवान कृष्ण को मानते हैं यही वजह है कि हर वर्ष अपने बच्चों को इस प्रकार से तैयार कर कर जन्माष्टमी त्योहार मनाती हैं!
4 साल के अरहान ने बताया कि वह इस समय कृष्ण बना हुआ है और उसे उसकी मां ने तैयार किया है तो वही अफ़सा देवकी बनी हुई है !
अफ़सा ने पूछने पर बताया कि वह इस समय देव की बनी हुई है और देख कि भगवान श्री कृष्ण की मां है अफ़सा का कहना है कि !
Conclusion: कहते हैं कि जब बच्चे किसी चीज की जिद कर लेते हैं तो उनकी आगे जाति धर्म एवं समाज को भी झुकना पड़ता है ऐसा ही कुछ छतरपुर जिले में रहने वाले खान परिवार के साथ हुआ अध्यापक चौकी जिसकी आगे मां बाप को भी झुकना पड़ा और अब हर वर्ष उनके माता-पिता बड़े धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाते हैं!
Body:कहते हैं कि आस्था की कोई जाति एवं धर्म नहीं होती है ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले के नए मोहल्ले में रहने वाले खान परिवार में देखने को मिला है जहां रहने वाला एक खान परिवार ना सिर्फ जन्माष्टमी बनाता है बल्कि हर वर्ष अपने बेटी बेटी को भगवान कृष्ण का स्वरूप बनाकर उन्हें तैयार भी करता है!
बच्चों के पिता मुरसलीन खान बताते हैं कि भले ही देश में अलग प्रकार का माहौल चल रहा हो लेकिन हकीकत यही है कि देश में आज भी सभी हिंदू एवं मुस्लिम भाई मिलजुल कर रहते हैं हिंदू मुसलमानों की ईद मनाते हैं तो सलमान भी हिंदू भाइयों के संगीत त्योहारों को बड़ी ही शिद्दत के साथ मनाते हैं!
मुरसलीन की पत्नी एवं बच्चों की मां शाहीन बताती हैं कि उन्हें भगवान कृष्ण में बेहद आस्था है यही वजह है कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों को इस प्रकार के आभूषण एवं उनके स्वरूप में तैयार किया है!
शाहीन बताती हैं कि हम लोग भगवान कृष्ण को मानते हैं यही वजह है कि हर वर्ष अपने बच्चों को इस प्रकार से तैयार कर कर जन्माष्टमी त्योहार मनाती हैं!
4 साल के अरहान ने बताया कि वह इस समय कृष्ण बना हुआ है और उसे उसकी मां ने तैयार किया है तो वही अफ़सा देवकी बनी हुई है !
अफ़सा ने पूछने पर बताया कि वह इस समय देव की बनी हुई है और देख कि भगवान श्री कृष्ण की मां है अफ़सा का कहना है कि !
Conclusion: कहते हैं कि जब बच्चे किसी चीज की जिद कर लेते हैं तो उनकी आगे जाति धर्म एवं समाज को भी झुकना पड़ता है ऐसा ही कुछ छतरपुर जिले में रहने वाले खान परिवार के साथ हुआ अध्यापक चौकी जिसकी आगे मां बाप को भी झुकना पड़ा और अब हर वर्ष उनके माता-पिता बड़े धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाते हैं!