ETV Bharat / state

अरहान बना कृष्ण तो अफसा बनी देवकी, खान परिवार मनाता है जन्माष्टमी

छतरपुर में रहने वाला खान परिवार हर साल धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाता है. ये परिवार न सिर्फ जन्माष्टमी मनाता है बल्कि हर साल अपने बच्चों को भगवान कृष्ण का स्वरूप बनाकर तैयार भी करता है.

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 12:02 AM IST

अरहान बना कृष्ण तो अफ़सा बनी देवकी

छतरपुर। सदभावना की मिशाल देते हुए जिले के खान परिवार ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने दोनो बच्चों को श्रीकृष्ण और माता देवकी के स्वरुप में तैयार किया है. यही नहीं हर साल ये परिवार बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है.

अरहान बना कृष्ण तो अफ़सा बनी देवकी
कहते है आस्था का कोई धर्म नही होता. इसका प्रमाण छतरपुर में रहने वाले एक खान परिवार में देखने को मिला है. ये परिवार न सिर्फ जन्माष्टमी मनाता है बल्कि हर साल अपने बच्चों को भगवान कृष्ण का स्वरूप बनाकर तैयार भी करता है. मुरसलीन खान बताते हैं कि जैसे हिंदू ईद मनाते है वैसे ही हम भी सारे हिंदू पर्व शिद्दत के साथ मनाते हैं. उनकी पत्नी शाहीन ने बताया कि हर साल अपने बच्चों को इस प्रकार से तैयार कर जन्माष्टमी त्योहार मनाती हैं.स परिवार का चार साल का बेटा अरहान कृष्ण और अफ़सा ने देवकी का रुप लिया है.

छतरपुर। सदभावना की मिशाल देते हुए जिले के खान परिवार ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने दोनो बच्चों को श्रीकृष्ण और माता देवकी के स्वरुप में तैयार किया है. यही नहीं हर साल ये परिवार बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है.

अरहान बना कृष्ण तो अफ़सा बनी देवकी
कहते है आस्था का कोई धर्म नही होता. इसका प्रमाण छतरपुर में रहने वाले एक खान परिवार में देखने को मिला है. ये परिवार न सिर्फ जन्माष्टमी मनाता है बल्कि हर साल अपने बच्चों को भगवान कृष्ण का स्वरूप बनाकर तैयार भी करता है. मुरसलीन खान बताते हैं कि जैसे हिंदू ईद मनाते है वैसे ही हम भी सारे हिंदू पर्व शिद्दत के साथ मनाते हैं. उनकी पत्नी शाहीन ने बताया कि हर साल अपने बच्चों को इस प्रकार से तैयार कर जन्माष्टमी त्योहार मनाती हैं.स परिवार का चार साल का बेटा अरहान कृष्ण और अफ़सा ने देवकी का रुप लिया है.
Intro: कल पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा वही छतरपुर जिले में रहने वाले एक खान परिवार ने अपने बेटे एवं बेटी को भगवान श्री कृष्ण एवं देवकी का स्वरूप धारण कर जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं मुस्लिम परिवार का कहना है कि वह हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाते हैं!


Body:कहते हैं कि आस्था की कोई जाति एवं धर्म नहीं होती है ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले के नए मोहल्ले में रहने वाले खान परिवार में देखने को मिला है जहां रहने वाला एक खान परिवार ना सिर्फ जन्माष्टमी बनाता है बल्कि हर वर्ष अपने बेटी बेटी को भगवान कृष्ण का स्वरूप बनाकर उन्हें तैयार भी करता है!

बच्चों के पिता मुरसलीन खान बताते हैं कि भले ही देश में अलग प्रकार का माहौल चल रहा हो लेकिन हकीकत यही है कि देश में आज भी सभी हिंदू एवं मुस्लिम भाई मिलजुल कर रहते हैं हिंदू मुसलमानों की ईद मनाते हैं तो सलमान भी हिंदू भाइयों के संगीत त्योहारों को बड़ी ही शिद्दत के साथ मनाते हैं!

मुरसलीन की पत्नी एवं बच्चों की मां शाहीन बताती हैं कि उन्हें भगवान कृष्ण में बेहद आस्था है यही वजह है कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों को इस प्रकार के आभूषण एवं उनके स्वरूप में तैयार किया है!

शाहीन बताती हैं कि हम लोग भगवान कृष्ण को मानते हैं यही वजह है कि हर वर्ष अपने बच्चों को इस प्रकार से तैयार कर कर जन्माष्टमी त्योहार मनाती हैं!

4 साल के अरहान ने बताया कि वह इस समय कृष्ण बना हुआ है और उसे उसकी मां ने तैयार किया है तो वही अफ़सा देवकी बनी हुई है !

अफ़सा ने पूछने पर बताया कि वह इस समय देव की बनी हुई है और देख कि भगवान श्री कृष्ण की मां है अफ़सा का कहना है कि !



Conclusion: कहते हैं कि जब बच्चे किसी चीज की जिद कर लेते हैं तो उनकी आगे जाति धर्म एवं समाज को भी झुकना पड़ता है ऐसा ही कुछ छतरपुर जिले में रहने वाले खान परिवार के साथ हुआ अध्यापक चौकी जिसकी आगे मां बाप को भी झुकना पड़ा और अब हर वर्ष उनके माता-पिता बड़े धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाते हैं!

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.