ETV Bharat / state

खजुराहो में कांग्रेस के सामने किसे खड़ा करेगी बीजेपी, उमा भारती के गढ़ में प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही पार्टी

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 6:42 PM IST

खजुराहो लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. जबकि कांग्रेस ने यहां राजनगर से विधायक विक्रम सिंह नातीराजा की पत्नी कविता सिंह को टिकट दिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प हो गया है कि बीजेपी यहां कांग्रेस की मजबूत महिला प्रत्याशी के सामने किसे मौका देती है.

खजुराहो लोकसभा सीट

छतरपुर। बुंदेलखंड अंचल की खजुराहो लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी घोषित न होने से यहां सियासी सरगर्मिया बढ़ गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का गढ़ माने जाने वाली खजुराहों लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी घोषित न होने से कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है. बीजेपी नेता कहते है कि खजुराहो में प्रत्याशी चयन के लिये शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है. जबकि टिकट किसी को भी मिले खजुराहो में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य है नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना.

खास बात यह है कि खजुराहो से चार बार सांसद रही उमा भारती इस बार लोकसभा चुनाव न लडऩे की बात कह चुकी है. लेकिन खजुराहो की जनता अब भी उनकें कामों से खुश नजर आती हैं. बात अगर कांग्रेस की जाए तो कांग्रेस ने खजुराहो में राजनगर राजघराने से आने वाली कविता सिंह को मैदान में उतारा है, जो राजनगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा की पत्नी है. कांग्रेस कार्यकर्ता कहते है कविता सिंह कांग्रेस की मजबूत उम्मीदवार है, पार्टी ने खजुराहो में उनको मौका देकर अच्छा फैसला किया है.

खजुराहो लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अब तक घोषित नहीं किया प्रत्याशी.

खजुराहो सीट का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व महिला सांसदों ने किया है. फिलयहा यहां से वर्तमान सांसद नागेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प हो गया है कि बीजेपी यहां कांग्रेस की मजबूत महिला प्रत्याशी के सामने किसे मौका देती है.

छतरपुर। बुंदेलखंड अंचल की खजुराहो लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी घोषित न होने से यहां सियासी सरगर्मिया बढ़ गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का गढ़ माने जाने वाली खजुराहों लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी घोषित न होने से कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है. बीजेपी नेता कहते है कि खजुराहो में प्रत्याशी चयन के लिये शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है. जबकि टिकट किसी को भी मिले खजुराहो में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य है नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना.

खास बात यह है कि खजुराहो से चार बार सांसद रही उमा भारती इस बार लोकसभा चुनाव न लडऩे की बात कह चुकी है. लेकिन खजुराहो की जनता अब भी उनकें कामों से खुश नजर आती हैं. बात अगर कांग्रेस की जाए तो कांग्रेस ने खजुराहो में राजनगर राजघराने से आने वाली कविता सिंह को मैदान में उतारा है, जो राजनगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा की पत्नी है. कांग्रेस कार्यकर्ता कहते है कविता सिंह कांग्रेस की मजबूत उम्मीदवार है, पार्टी ने खजुराहो में उनको मौका देकर अच्छा फैसला किया है.

खजुराहो लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अब तक घोषित नहीं किया प्रत्याशी.

खजुराहो सीट का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व महिला सांसदों ने किया है. फिलयहा यहां से वर्तमान सांसद नागेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प हो गया है कि बीजेपी यहां कांग्रेस की मजबूत महिला प्रत्याशी के सामने किसे मौका देती है.

Intro:बीजेपी की परंपरागत सीट खजुराहो लोकसभा पर बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लगातार कयास लगाए जा रहे हैं लोकसभा सीट से बीजेपी एक मजबूत महिला उम्मीदवार को टिकट दे सकती है! आपको बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट बुंदेलखंड की सबसे चर्चित लोकसभा सीट है इस सीट पर अभी तक महिलाओं का ही दबदबा रहा है वर्तमान में यहां से बीजेपी के सांसद नागेंद्र सिंह है लेकिन इससे पहले बीजेपी के कद्दावर नेता उमा भारती लगातार चार बार यहां से सांसद रह चुके हैं उनके कार्यकाल को लोग आज भी ना सिर्फ याद करते हैं बल्कि किस तरह उन्होंने संसद से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय किया था यह भी इसी लोकसभा सीट की देन है!


Body: लोकसभा सीट खजुराहो वर्तमान में सबसे चर्चित सीट है यहां पर बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है हालांकि कांग्रेस ने कविता सिंह के रूप में एक दमदार महिला उम्मीदवार को उतारते हुए ना सिर्फ मनोवैज्ञानिक बढ़त ले ली है बल्कि लगातार उनकी सक्रियता के चलते आसपास के इलाके में उनके चर्चे हो रहे हैं! ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं बीजेपी अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है आपको बता दें कि कविता सिंह एक राज घराने से ताल्लुक रखती हैं और उनके पति कुंवर विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा वर्तमान में कांग्रेस के राजनगर विधानसभा से विधायक हैं कविता सिंह वर्तमान में खजुराहो नगर परिषद से अध्यक्ष हैं और वह इस समय सीधा संवाद जनता से करते हुए अपनी स्थिति दिनोंदिन मजबूत बना रही हैं आपको बता दें कि एक राज घराने परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद कविता सिंह आसपास के ग्रामीणों एवं क्षेत्र की जनता से न सिर्फ सीधा संवाद करती हैं बल्कि उनके बीच में पहुंचकर जमीनी राजनीति भी करती हैं! कविता सिंह का विवाह खजुराहो के जिस राज घराने में हुआ है वह छतरपुर जिले के एकमात्र तिलकधारी राजा थे कविता सिंह पन्ना राजघराने की बेटी है और यही वजह है कि उनकी पकड़ छतरपुर में बल्कि पन्ना के छोटे-छोटे गांव में भी है! आपको बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट उमा भारती की कर्म स्थली मानी जाती है इस सीट से वह लगातार चार बार सांसद रही और उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कई बड़े बड़े काम भी कराए हालांकि अब पिछले कई सालों से उमा भारती मध्य प्रदेश की राजनीति से दूर है बावजूद इसके लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में आज भी लोग उनके जैसे दमदार नेता को लोकसभा सीट से उम्मीदवार देखना चाहते हैं! बीजेपी की परंपरागत सीट माने जाने वाली खजुराहो लोकसभा पर कांग्रेस ने कविता सिंह के रूप में एक मजबूत प्रत्याशी उतारा है शायद कांग्रेस या जानती है की उमा भारती ने किस तरह महिला होते हुए इस सीट से लगातार चार बार जीत दर्ज की और उन्हें कोई भी इतनी आसानी से यहां से हरा नहीं पाया है शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने कविता सिंह के रूप में दांव खेलते हुए उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाते हुए मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त ले ली है! बाइट_हिर्देश पाठक इस लोकसभा सीट की खासियत भी यही रही है कि अब तक सबसे अधिक महिला प्रत्याशियों को यहां से सांसद के रूप में संसद भवन भेजा गया है! बाइट_श्याम लाल रजक प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है नगरी वैसे तो पूरे विश्व में जानी जाती है लेकिन फिलहाल कई मूलभूत समस्याओं को लेकर यहां के लोग आज भी जद्दोजहद करते हुए नजर आते हैं 81% लोग आज भी गांव में रहते हैं तो 18 परसेंट की आबादी शहर में निवास करती है 2014 में हुई जनगणना के अनुसार 25 लाख 87 हजार 685 मतदाता लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं! बाइट_सतेन्द्र श्रीवास्तव


Conclusion:बीजेपी में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है यही वजह है कि अभी तक बीजेपी की तरफ से यहां पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है हालांकि यहां के जो भी स्थानीय नेता है वह सभी यही कह रहे हैं कि उम्मीदवार कोई भी हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनाना है! अब देखने वाली बात यह होगी की इस महिला प्रधान लोकसभा सीट में जहां एक और कांग्रेस ने कविता सिंह के रूप में एक दमदार महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है ऐसे में बीजेपी अपना गांव किस पर खेलती है!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.