ETV Bharat / state

बारिश में भीगा सैकड़ों क्विंटल गेहूं, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

छतरपुर के बिजावर में समिति प्रबंधक की लापरवाही के चलते बारिश में हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया.

Hundreds of quintals of wheat soaked in rain in Chhatarpur's Bijawar
बारिश में भीगा सैकड़ों क्विंटल गेहूं
author img

By

Published : May 16, 2020, 11:54 PM IST

छतरपुर। एक तरफ कोरोना और दूसरी ओर तेज बारिश और आंधी-तूफान जिसके चलते किसानों की परेशानियां कम होने की बजाय सिर्फ बढ़ रही हैं. वही जिले के बिजावर में तेज बारिश के साथ ही आंधी और तेज हवा चली. तेज बारिश से गहोई वेयर हाउस में शासन द्वारा बनाये गए खरीदी केंद्र में किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया.

Hundreds of quintals of wheat soaked in rain in Chhatarpur's Bijawar
बारिश में भीगा सैकड़ों क्विंटल गेहूं

किसानों से खरीदा गया गेहूं समिति प्रबंधक रामकिशन राजपूत की मनमानी द्वारा खुले आसमान में रखवाया गया था. जो बीती रात तेज बारिश में भीग गया, कुदरत के मार झेल रहे किसानों का सैकड़ों क्विंटल अनाज पानी से खराब हो गया, इसमें मेहनत तो किसानों की थी लेकिन खरीदा सरकार ने है सरकार लाखों जतन कर किसानों के लिए योजनाएं बनाती हैं.

Hundreds of quintals of wheat soaked in rain in Chhatarpur's Bijawar
बारिश में भीगा सैकड़ों क्विंटल गेंहू

किसानों के हितों के लिए लाख दावे करती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है. गेहूं के रख-रखाव समिति प्रबंधक के जिम्मे होता है और किसानों से खरीदे गए अनाज को सुरक्षित रखना खरीदी केंद्र के कर्मचारियों का काम होता है. जो लगता है जिम्मेदारी निभाने में नाकामयाब है.

वही अब देखना है कि किसानों की मेहनत पर पानी फेरने वाले समिति प्रबंधक पर प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या नही. वही इतना गेहूं बारिश में भीगने से खराब हो गया. यह एक बड़ी लापरवाही है.

छतरपुर। एक तरफ कोरोना और दूसरी ओर तेज बारिश और आंधी-तूफान जिसके चलते किसानों की परेशानियां कम होने की बजाय सिर्फ बढ़ रही हैं. वही जिले के बिजावर में तेज बारिश के साथ ही आंधी और तेज हवा चली. तेज बारिश से गहोई वेयर हाउस में शासन द्वारा बनाये गए खरीदी केंद्र में किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया.

Hundreds of quintals of wheat soaked in rain in Chhatarpur's Bijawar
बारिश में भीगा सैकड़ों क्विंटल गेहूं

किसानों से खरीदा गया गेहूं समिति प्रबंधक रामकिशन राजपूत की मनमानी द्वारा खुले आसमान में रखवाया गया था. जो बीती रात तेज बारिश में भीग गया, कुदरत के मार झेल रहे किसानों का सैकड़ों क्विंटल अनाज पानी से खराब हो गया, इसमें मेहनत तो किसानों की थी लेकिन खरीदा सरकार ने है सरकार लाखों जतन कर किसानों के लिए योजनाएं बनाती हैं.

Hundreds of quintals of wheat soaked in rain in Chhatarpur's Bijawar
बारिश में भीगा सैकड़ों क्विंटल गेंहू

किसानों के हितों के लिए लाख दावे करती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है. गेहूं के रख-रखाव समिति प्रबंधक के जिम्मे होता है और किसानों से खरीदे गए अनाज को सुरक्षित रखना खरीदी केंद्र के कर्मचारियों का काम होता है. जो लगता है जिम्मेदारी निभाने में नाकामयाब है.

वही अब देखना है कि किसानों की मेहनत पर पानी फेरने वाले समिति प्रबंधक पर प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या नही. वही इतना गेहूं बारिश में भीगने से खराब हो गया. यह एक बड़ी लापरवाही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.