ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के हर्बल गार्डन को कचरे का ढ़ेर बनाने के लिए जिम्मेदार कौन? - अस्पताल न्यूज

छतरपुर जिला अस्पताल के अंदर बना हर्बल गार्डन दिनों दिन कचरे के ढे़र में बदल गया है. इसी हर्बल गार्डन में मरीज और अन्य लोग कचरा फेंककर जिला अस्पताल परिसर को गंदा कर रहे हैं. कागजों में संचालित हो रहा गार्डन कचरे का ढे़र मात्र बनकर रह गया है.

Herbal garden made of waste in Chhatarpur district hospital
छतरपुर जिला अस्पताल का हर्बल गार्डन बना कचरे का ढ़ेर
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 2:58 AM IST

छतरपुर। जिला अस्पताल प्रंबधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां अस्पताल के अंदर बने हर्बल गार्डन दिनों दिन कचरे के ढे़र में बदल गया है. इसी हर्बल गार्डन में मरीज और अन्य लोग कचरा फेंककर जिला अस्पताल परिसर को गंदा कर रहे हैं. कागजों में संचालित हो रहा गार्डन कचरे का ढे़र मात्र बनकर रह गया है.

छतरपुर जिला अस्पताल का हर्बल गार्डन बना कचरे का ढ़ेर

वहीं इस गंदगी को हटाने की हिम्मत कोई भी नहीं दिखा आ रहा है. हालांकि हर्बल गार्डन के नाम पर इस जगह पर एक बोर्ड लगा हुआ है जिसमें हर्बल गार्डन लिखा है. उसके अंदर न तो बेड़ पैमाने पर पेड़ है और न ही स्वच्छ वातावरण.

वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी कहा कि यह बात सही है जिला अस्पताल का हर्बल गार्डन बेहद दयनीय स्थिति में है हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द उसे ठीक कर औषधीय पेड़ पौधे लगा दिए जाएं ताकि उसका सही उपयोग किया जा सके. इसके साथ जल्द ही बाउंड्री को कवर कर दिया जाएगा ताकि असामाजिक तत्व उस गार्डन के अंदर न घुस सकें.

हर्बल गार्डन के अलावा वार्ड वालों को भी निर्देश दे दिए जाएंगे कि कोई भी अनजान व्यक्ति गार्डन के अंदर न घुसे.

बता दें कि सरकारी पैटर्न के मुताबिक जिला अस्पताल के अंदर एक हर्बल गार्डन होना चाहिए. जिसमें तमाम प्रकार के औषधीय पौधे लगे होने चाहिए. जिनका औषधि के रूप में उपयोग किया जाता हो साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीज वहां बैठकर स्वच्छ वातावरण का अनुभव ले सकें.

छतरपुर। जिला अस्पताल प्रंबधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां अस्पताल के अंदर बने हर्बल गार्डन दिनों दिन कचरे के ढे़र में बदल गया है. इसी हर्बल गार्डन में मरीज और अन्य लोग कचरा फेंककर जिला अस्पताल परिसर को गंदा कर रहे हैं. कागजों में संचालित हो रहा गार्डन कचरे का ढे़र मात्र बनकर रह गया है.

छतरपुर जिला अस्पताल का हर्बल गार्डन बना कचरे का ढ़ेर

वहीं इस गंदगी को हटाने की हिम्मत कोई भी नहीं दिखा आ रहा है. हालांकि हर्बल गार्डन के नाम पर इस जगह पर एक बोर्ड लगा हुआ है जिसमें हर्बल गार्डन लिखा है. उसके अंदर न तो बेड़ पैमाने पर पेड़ है और न ही स्वच्छ वातावरण.

वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी कहा कि यह बात सही है जिला अस्पताल का हर्बल गार्डन बेहद दयनीय स्थिति में है हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द उसे ठीक कर औषधीय पेड़ पौधे लगा दिए जाएं ताकि उसका सही उपयोग किया जा सके. इसके साथ जल्द ही बाउंड्री को कवर कर दिया जाएगा ताकि असामाजिक तत्व उस गार्डन के अंदर न घुस सकें.

हर्बल गार्डन के अलावा वार्ड वालों को भी निर्देश दे दिए जाएंगे कि कोई भी अनजान व्यक्ति गार्डन के अंदर न घुसे.

बता दें कि सरकारी पैटर्न के मुताबिक जिला अस्पताल के अंदर एक हर्बल गार्डन होना चाहिए. जिसमें तमाम प्रकार के औषधीय पौधे लगे होने चाहिए. जिनका औषधि के रूप में उपयोग किया जाता हो साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीज वहां बैठकर स्वच्छ वातावरण का अनुभव ले सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.