छतरपुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर में करीब इस क्षेत्र के 100 किलोमीटर के दायरे के लोग अपना इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन लंबे समय से डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कमी के चलते बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. कोरोना महामारी में भी अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहा है, लेकिन बीएमओ शाक्यवार ने दिन-रात सेवाएं देकर क्षेत्र की व्यस्था बनाने में अहम योगदान किया.
![अस्पताल में रिक्त पदों में स्टाफ पदस्थ किये जाने को लेकर सौंप ज्ञापन,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09:10:21:1597765221_mp-chr-cdl-05-lavkushnagar-saamudayik-asptal-men-doctor-aur-staff-ke-pad-bharne-saunpa-gyaapan_18082020210948_1808f_1597765188_187.jpg)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर में स्टाफ की कमी अरसे से चली आ रही है. लोगों ने अनेकों बार स्टाफ की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री सहित तमाम लोगों को ज्ञापन सौंपा है, महिला डॉक्टर की जगह खाली होने के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी सबसे बड़ी समस्या होती है. जिले की दूरी 60 किलोमीटर होने से समयानुसार मरीज को इलाज नहीं मिल पाता, जिसके कारण लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है.
बगरंज सेना ने मंगलवार को चंदला विधानसभा अध्यक्ष अमित द्विवेदी एवं राजनगर अध्यक्ष चंदू राजा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें अस्पताल में खाली पदों पद स्थापना करने की मांग की है.