छतरपुर। शहर के चन्द्रनगर चौकी प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने गुटखे से लदी एक पिकअप को पकड़ा है. पकड़ी गई पिकअप को फूड अधिकारी को कार्रवाई के लिए सौंपा गया है. पिकअप से 24 पैकेट (झाल) गुटखा जब्त कर लिया गया है, वहीं कार्रवाई अभी जारी है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके तिवारी ने कार्रवाई के दौरान जांच के लिए गुटखे को राज्य प्रयोग शाला भेजा है. ये गुटखा जितेंद्र गुप्ता द्वारा बिजावर से पन्ना से बिना किसी कागजात के ले जाया जा रहा था, मौके पर कोई भी कागजात नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है.
लॉकडाउन के समय से ही गुटखा ब्लैक में महंगे दामों में बिक रहा है. व्यापारी जितेंद्र गुप्ता फर्जी बिल बनवाकर पेश करने के लिये समय की मांग करता रहा, लेकिन अधिकारी नहीं माने, जब व्यापारी को मौके पर ही बिल पेश करने को कहा, तो वो नहीं कर पाया.