ETV Bharat / state

प्रशासन की अनदेखी की भेंट चढ़ रहा गोंड़ राजाओं का किला, पुरातत्व विभाग नहीं दे रहा ध्यान - पुरातत्व विभाग

छतरपुर जिले के देवरा में बना गोंड़ राजाओं का किला संरक्षण के अभाव में खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. जिस पर पुरातत्व विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

अनदेखी की भेंट चढ़ रहा गोंड़ राजाओं का किला
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:59 PM IST

छतरपुर। बिजावर विकासखंड के देवरा में गोंड़ राजाओं के समय में बनाया गया किला पुरातत्व विभाग की अनदेखी के चलते खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. यह किला पुरातत्व विभाग के संरक्षण में भी आता है. लेकिन सरकार और पुरातत्व विभाग इसके संरक्षण के लिए किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं कर रहा.

अनदेखी की भेंट चढ़ रहा गोंड़ राजाओं का किला

पुरात्तव विभाग ने नाम मात्र के लिए बस अपने नाम का बोर्ड लगवा दिया है. दो कर्मचारी भी रखे है, पर वो कभी- कभी ही दिखाई देते हैं. देवरा का किला बिजावर से 18 किलोमीटर दूर है, जिसे आठ सौ साल पहले गोड़ राजाओ ने बनवाया था. किला कुल पांच किलोमीटर के इलाके मे बना हुआ है. एक जमाने में राजदरबारियों से भरा यह किला आज राष्ट्रीय धरोहर और जिले कि शान है लेकिन संरक्षण के अभाव में यह अपने अस्तिव को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि उन्होंने अपने पूर्वजो से सुना है कि इस महल में अकूट धन-संपदा दफन है, जिसको निकालने के लिए कई तांत्रिक किले के आस-पास भटकते रहते थे. जिस ने भी धन की लालच में खोदने की कोशिश की उसे अचानक सर्प दिखाई देता था या अजीब-अजीब आवाजे सुनाई देने लगती थी. खेर यह सब बाते सही हो या न हो लेकिन किले का संरक्षण न होने से यह धरोहर खत्म हो सकती है.

छतरपुर। बिजावर विकासखंड के देवरा में गोंड़ राजाओं के समय में बनाया गया किला पुरातत्व विभाग की अनदेखी के चलते खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. यह किला पुरातत्व विभाग के संरक्षण में भी आता है. लेकिन सरकार और पुरातत्व विभाग इसके संरक्षण के लिए किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं कर रहा.

अनदेखी की भेंट चढ़ रहा गोंड़ राजाओं का किला

पुरात्तव विभाग ने नाम मात्र के लिए बस अपने नाम का बोर्ड लगवा दिया है. दो कर्मचारी भी रखे है, पर वो कभी- कभी ही दिखाई देते हैं. देवरा का किला बिजावर से 18 किलोमीटर दूर है, जिसे आठ सौ साल पहले गोड़ राजाओ ने बनवाया था. किला कुल पांच किलोमीटर के इलाके मे बना हुआ है. एक जमाने में राजदरबारियों से भरा यह किला आज राष्ट्रीय धरोहर और जिले कि शान है लेकिन संरक्षण के अभाव में यह अपने अस्तिव को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि उन्होंने अपने पूर्वजो से सुना है कि इस महल में अकूट धन-संपदा दफन है, जिसको निकालने के लिए कई तांत्रिक किले के आस-पास भटकते रहते थे. जिस ने भी धन की लालच में खोदने की कोशिश की उसे अचानक सर्प दिखाई देता था या अजीब-अजीब आवाजे सुनाई देने लगती थी. खेर यह सब बाते सही हो या न हो लेकिन किले का संरक्षण न होने से यह धरोहर खत्म हो सकती है.

Intro:स्पेशल
बिजावर
शासन की अनदेखी के भेंट चढ़ रहा,गोंड़ राजाओ का महल

बिजावर के ग्राम देवरा में बना एक ऐसा किला जिसकी कई कहानियां क्षेत्र में प्रचलित है
बताया जाता है कि देवरा का यह किला बिजावर मुख्यालय से 18 किलोमीटर मौजूद है जो गोड़ राजाओ द्वारा 7-8 सौ साल पहले 5 किलोमीटर में बनवाया गया था जो आज भी खड़ा हुआ है जो किला राजदरबारों से भरा रहता था आज वह राष्ट्रीय धरोहर का किला शासन की अनदेखी से खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है जिस पर पुरात्तव बिभाग सिर्फ और सिर्फ नाम मात्र को दिखाई दे रहा है
Body:स्थानीय लोगो का कहना है कि हमने पूर्वजो से सुना कि इस महल में अकूट धन-संपदा दफन है जिसको निकालने की लालच में आकर कई बार तांत्रिको एवं बाहरी लोगों को किले के आस-पास देखा गया था साथ ही जिस किसी व्यक्ति ने धन की लालच में धन खोदने की कोशिश की उसे अचानक मुछो बाला सर्प दिखयी दिया या अजीब अजीब आबाजे सुनाई देने लगी जिसको देखकर और सुनकर सभी धन की लालच में महल में खुदाई करने वाले व्यक्ति भाग खड़े हो जाते है

Conclusion:यह महल पुरातत्व विभाग के अधीन है जिसका बोर्ड किले के बाहर लगा दिया गया है स्थानीय लोग बताते है की किला की देख रेख के लिए पुरातत्व विभाग द्वारा 2 कर्मचारी नियुक्त है जो कर्मचारी यहाँ पर कभी कभी दिखाई देते है


बाईट-1- अजय दुबे ( स्थानीय निवासी )
बाईट -2 - बुजुर्ग स्थानीय निवासी

स्पेशल
mp_chr_02_gond_raja_ka_kila_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.