छतरपुर। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने का दावा किया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि इस बार बीजेपी को वोट करने वालों को फायदा होगा, आप वोट तो केंद्र सरकार के लिए करेंगे, लेकिन आपको उस एक वोट के दो फायदे मिलेंगे, उन्होंने दावा किया है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.
गोपाल भार्गव ने कहा कि हम प्रदेश में भले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन हम इतने मजबूत हैं कि अगर कोई हमारे कार्यकर्ता को परेशान करेगा तो हम ईंट का जबाव पत्थर से देंगे. भार्गव के सरकार गिराने के बयान के बाद से सियासी गलियारों में फिर इस बात की अटकलें लगना शुरु हो गयीं. क्या लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी फिर से सरकार बनाने की जोड़-तोड़ शुरू करेगी. गोपाल भार्गव ने जिस वक्त यह बात कही तब वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद थे.